CG Elections 2023: कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया(सीपीआई) छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में 20 सीटों पर लड़ेगी। पार्टी ने 7 प्रत्याशियों की पहली सूची आज जगदलपुर में जारी की है। बता दें, कोंटा विधानसभा से पार्टी का चिर परिचित चेहरा मनीष कुंजाम को एक बार फिर प्रत्याशी बनाया गया है।
इन प्रत्याशियों को मिला मौका
जारी की गई सूची के अनुसार कोंटा से मनीष कुंजाम, नारायणपुर से फूलसिंह कचलाम, कोंडागांव से जयप्रकाश, चित्रकोट से रामू राम मौर्य, बीजापुर से पी लक्ष्मी नारायण, दंतेवाड़ा से भीमसेन मंडवी और केशकाल से दिनेश मरकाम चुनावी मैदान में होंगे।
वोट दो, पैसे दो का नारा
कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और छत्तीसगढ़ प्रभारी रामकृष्ण पंडा ने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की। इस दौरान प्रदेश सचिव और कोंटा से प्रत्याशी बनाए गए मनीष कुंजाम सहित अन्य लोग मौजूद थे। पार्टी ने वोट दो, पैसे दो का नारा बुलंद किया है। मनीष कुंजाम का कहना है कि हम गरीबों और मजदूरों का प्रतिनिधित्व करते हैं। इसलिए लोगों के पैसों से ही हम चुनाव लड़ेंगे।
ये भी पढ़ें:
MP News: सीएम शिवराज की बड़ी घोषणा, बम्होरी और सुल्तानगंज दो नई तहसील बनाई जाएंगी
CG Elections 2023, CPI announces 7 candidates, contest elections on 20 seats, CG News, Chattisgarh Elections 2023, सीजी चुनाव 2023, सीपीआई ने 7 उम्मीदवारों की घोषणा की, 20 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव, सीजी न्यूज, छत्तीसगढ़ चुनाव 2023