रायपुर। CG Elections 2023: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही टिकट को लेकर बायनबाजी और दल-बदल के साथ ही पार्टी से जुड़ने का सिलसिला शुरू हो गया है। इस बीच कांग्रेस का कहना है कि दूसरी पार्टी से आए लोगों को शायद टिकट नहीं दिया जाएगा।
पीसीसी चीफ दीपक बैज ने एक बयान में कहा है कि अधिकांश सीटों से आवेदनों की संख्या बहुत आधिक है। हम विनिंग कैंडिडेट के लिए टिकट देंगे। चुनाव में दावेदारी करने का हक सबको है। टिकट का फैसला पार्टी करेगी।
कांग्रेस नेता नहीं लड़ेंगे चुनाव
कांग्रेस नेता सत्यनारायण शर्मा चुनाव नहीं लड़ेंगे। पंकज शर्मा रायपुर ग्रामीण सीट से दावेदारी करेंगे। वह ब्लॉक अध्यक्ष को आवेदन देंगे। बता दें कि पंकज शर्मा दिग्गज नेता सत्यनारायण शर्मा के पुत्र हैं। वह जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष रह चुके हैं। वर्तमान में जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष हैं।
बिलासपुर: विधायक ने की दावेदारी
बिलासपुर में विधायक शैलेश पांडे ने प्रत्याशी के लिए अपनी दावेदारी पेश की है। शैलेश पांडे ने बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ पहुंचकर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष के पास आवेदन जमा कराया है। वह 2018 में अमर अग्रवाल के लिए हराकर बिलासपुर MLA बने थे।
रायपुर: बीजेपी में शामिल हो सकते हैं IAS
IAS नीलकंठ टेकाम बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। छग बीजेपी प्रभारी ओम माथुर उन्हें 23 अगस्त को सदस्यता दिला सकते हैं। माना जा रहा है कि वह टेकाम केशकाल या कोंडागांव से चुनाव लड़ सकते हैं।
रायपुर: दूसरे राज्य से आए विधायकों की बैठक शुरू
दूसरे राज्य से आए 90 बीजेपी विधायकों की रायपुर में बैठक शुरू हो गई है। 5 राज्यों के 57 विधायक बैठक में शामिल होंगे। बीजेपी विधायकों के लिए एक दिन का विशेष प्रशिक्षण रखा गया है। अरुण साव, पवन साय, संतोष पांडेय और नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल भी मौजूद हैं।
बैठक में विधायक सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों की नब्ज टटोलेंगे। झारखंड, यूपी, गुजरात, महाराष्ट्र, ओडिशा और बिहार के MLA अगले 15 दिन तक सभी विधानसभा में मोर्चा संभालेंगे।
रायपुर: अरुण साव का बयान
बीजेपी विधायकों के छत्तीसगढ़ दौरे पर अरुण साव ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों के विधायक एक सप्ताह के प्रवास पर आ रहे हैं। वह अलग-अलग विधानसभाओं में एक सप्ताह रहेंगे। हमारे कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर बातचीत करेंगे। पार्टी कैसे काम करती है, इसका अनुभव मिलेगा।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने छन्नी साहू पर हुए हमले को लेकर कहा कि ये हमला MLA पर नहीं सवा करोड़ बहू-बेटियों पर हुआ है। राज्य सरकार विधायक की सुरक्षा करने में असक्षम है। सवा लाख बहू-बेटियों की रक्षा कैसे कर पाएंगे। राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति चौपट है। ऐसी सरकार को पद में रहने का कोई अधिकार नहीं है।
रायपुर: पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह का ट्वीट
पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने ट्वीट कर छन्नी साहू पर हुए हमले पर लिखा है कि “अब तो हद हो गई है दाऊ @bhupeshbaghel ख़ुज्जी विधायक श्रीमती छन्नी साहू पर शराबी द्वारा चाकूबाज़ी करना प्रदेश में क़ानून व्यवस्था की दुर्दशा का उदाहरण है। छन्नी जी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ, बाक़ी प्रदेश की बहनों से निवेदन है कि अपनी सुरक्षा के लिये स्वयं सचेत रहें। इस कांग्रेसी कुशासन में जब विधायक असुरक्षित हैं तब आम महिलाओं की सुरक्षा क्या ही होगी?”
यह भी पढ़ें-
India’s Foreign Trade: 2023 के पहले छह महीने में 800 अरब डॉलर के पार व्यापार, जानें पूरी खबर
21 August History: भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खां के नाम आज का दिन, जानें आज की घटनाएं
Gwalior Chocolate Chor News: ग्वालियर शहर में सक्रिय चॉकलेट चोर लड़कियां, CCTV से हुआ खुलासा
Alien Child Birth News: महिला ने एलियन जैसे बच्चे को दिया जन्म, डॉक्टर भी रह गए दंग
cg elections 2023, cg elections, congress, ias neelkanth tekam, bjp,