CG Congress List: शारदीय नवरात्रि के पहले दिन आज छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। जिसमें 30 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की गई है। पहले चरण की 19 सीटों के साथ अन्य 11 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम की घोषणा हो गई है।
कांग्रेस की पहली लिस्ट में सीएम भूपेश समेत 11 मंत्री और विधानसभा अध्यक्ष को टिकट मिला है। वहीं 4 महिलाओं को भी टिकट मिला। छत्तीसगढ़ चुनाव के प्रथम चरण के 20 सीटों में 19 सीटो पर कांग्रेस ने प्रत्याशी घोषित कर दिए है।
सीएम पाटन से और डिप्टी सीएम अंबिकापुर से मैदान में
सीएम भूपेश बघेल पाटन से तो डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव अंबिकापुर से चुनाव लड़ेंगे। छत्तीसगढ़ की कुल 90 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में सात और 17 नवंबर को मतदान संपन्न होगा तथा 3 दिसंबर को मतगणना होगी।
छत्तीसगढ़ कांग्रेस की पहली लिस्ट
1. अंबिकापुर से टीएस सिंहदेव को टिकट
2. सीतापुर से अमरजीत भगत को टिकट
3. खरसिया से उमेश पटेल को टिकट
4. कोरबा जय सिंह अग्रवाल को टिकट
5. सक्ति डॉ. चरण दास महंत को टिकट
6. आरंग से शिव कुमार डहरिया को टिकट
7. डोंडी लहारा से अनिला भेड़िया को टिकट
8. पाटन से भूपेश बघेल को टिकट मिला
9. दुर्ग ग्रामीण से ताम्रध्वज साहू को टिकट
10. साजा से रविंद्र चौबे को टिकट मिला
11. नवागढ़ से गुरू रुद्र कुमार को टिकट मिला
12. पंडरिया से नीलकंठ चंद्रवंशी को टिकट
13. कवर्धा से मोहम्मद को टिकट मिला
14. खेरागढ़ से यशोदा वर्मा को टिकट मिला
15. डोंगरगढ़ से हर्षिता स्वामी बघेल को टिकट
16. राजनांद गांव से गिरीश देवांगन
17. डोंगरगांव से दलेश्वर साहू को टिकट मिला
18. खुज्जी से भोला राम साहू को टिकट मिला
19. मोहला मानपुर से इंद्रशाह मांडवी को टिकट मिला
20. अंतागढ़ से रूप सिंह कोटइ टिकट मिला
21. भानूप्रतापपुर से सावित्री मंडावी को टिकट
22. कांकेर से शंकर ध्रुव को टिकट मिला
23. केशकाल से संतराम नेताम को टिकट
24. कोंडागांव से मोहनलाल मरकाम को टिकट
25. नारायमपुर से चंदन कश्यप को टिकट
26. बस्तर से लखेश्वर बघेल को टिकट
27. चित्रकोट से दीपक बैज को बनाया प्रत्याशी
28. दंतेबाड़ा से के छवेंद्र महेंद्र कर्मा को टिकट
29. बीजापुर से विक्रम मंडाबी को किटक
30. कोंटा से कबासी लखमा को टिकट मिला
इन विधायकों का कटा टिकट
पहली सूची में कांग्रेस ने 8 विधायकों के टिकट कटे है। उनकी जगह नए चहरों को मौका मिला है।
1. कांकेर से शिशुपाल सोरी का कटा टिकट
2. अंतागढ से अनूप नाग का कटा टिकट
3. डोंगरगढ़ से भुनेश्वर बघेल का कटा टिकट
4. पंडरिया ममता चंद्राकर का कटा टिकट
5. नवागढ़ से गुरदयाल सिंह बंजारे का कटा टिकट
6. दंतेवाड़ा से देवती कर्मा का टिकट काटकर उनके बेटे छबिंद्र कर्मा को टिकट दिया गया
7. चित्रकोट से राजमन बेंजाम का कटा टिकट
8. खुज्जी से छन्नी साहू का कटा टिकट
छत्तीसगढ़ में भाजपा ने अब तक 85 सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए
छत्तीसगढ़ में भाजपा उम्मीदवारों की दो लिस्ट आ चुकी हैं। पहली लिस्ट में 21 प्रत्याशियों की घोषणा हुई थी। दूसरी लिस्ट में 64 प्रत्याशियों की घोषणा की गई। छत्तीसगढ़ में विधानसभा की 90 सीटें हैं, भाजपा 85 पर उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है।
छत्तीसगढ़ में 7 नवंबर और 17 नवंबर को वोटिंग
7 नवंबर को पहले चरण में 20 सीटों पर वोटिंग होगी, जिसमें बस्तर संभाग की 12 और राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र की 8 विधानसभा सीटें शामिल हैं। वहीं दूसरे चरण में बाकी 70 सीटों पर मतदान होगा।
ये भी पढ़ें
RPSC Paper Leak: ED ने छापेमारी में जब्त किए 12 लाख रुपये, कई नेताओं के घर तलाशी
Weather Update Today: इन राज्यों में झमाझम होगी बारिश, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल
Sharad Navratri 2023: नवरात्रि में सात्विक भोजन आपके लिए होता है काफी मददगार, जानिए इसके फायदे
CG Election 2023, CG news in hindi, CG vidhan sabha chunav, CG, CG congress candidate, bansal news, CGElection 2023, dates, congress candidates list, news in hindi, bansal news, CG vidhan sabha 2023,सीजी चुनाव 2023, सीजी समाचार हिंदी में, सीजी विधान सभा चुनाव, सीजी, सीजी कांग्रेस उम्मीदवार, बंसल समाचार, सीजीइलेक्शन 2023, तिथियां, कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची, हिंदी में समाचार, बंसल समाचार, सीजी विधान सभा 2023, Congress Candidate List 2023 Chhattisgarh