Advertisment

CG Elections 2023: खरसिया में कांग्रेस का एकाधिकार, जानिए क्‍या हैं यहां के चुनावी समीकरण

छत्तीसगढ़ में कुछ दिनों बाद ही विधानसभा चुनाव होने हैं। जिसके चलते सभी पर्टियों की हाई-प्रोफाइल सीटों पर नजर है।

author-image
Bansal News
CG Elections 2023: खरसिया में कांग्रेस का एकाधिकार, जानिए क्‍या हैं यहां के चुनावी समीकरण

खरसिया। CG Elections 2023: छत्तीसगढ़ में कुछ दिनों बाद ही विधानसभा चुनाव होने हैं। जिसके चलते सभी पर्टियों की हाई-प्रोफाइल सीटों पर नजर है। बंसल न्‍यूज छत्तीसगढ़ के एक-एक विधानसभा सीट के चुनावी समीकरण को लेकर विश्लेषण कर रहा है। आज हम छत्तीसगढ़ की हाई-प्रोफाइल सीट खरसिया के चुनावी समीकरण को लेकर चर्चा करेंगे।

Advertisment

बता दें कि खरसिया विधानसभा भाजपा के पितृ पुरुष कहे जाने वाले लखीराम अग्रवाल की कर्मभूमि है। यह विधानसाभ कांग्रेस के कद्दावर नेता अर्जुन सिंह के चुनाव लड़ने के बाद पहली बर चर्चा में आई थी। वर्तमान में यहां से कांग्रेस नेता उमेश पटेल विधायक हैं।

छत्तीसगढ़ में 2018 के विधानसभा चुनाव में खरसिया विधानसभा सीट (क्र.18) से कांग्रेस के उमेश पटेल ने 94,201 वोट पाकर जीत दर्ज की थी। उन्होंने अपने निकटवर्ती प्रतिद्वंदी बीजेपी के ओपी चौधरी को हराया, जिन्हें 77,234 मत मिले थे।

Kharsia-Assembly

खरसिया में कांग्रेस का एकाधिकार

साल 2003 में हुए विधानसभा चुनाव से ही यह सीट कांग्रेस के खाते में है। यहां से पहली बार कांग्रेस के नंदकुमार पटेल चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे थे। वहीं 2018 में उमेश पटेल ने IAS की नौकरी छोड़कर राजनीति में आए भाजपा नेता ओपी चौधरी को भारी बुहमत से हराया था।

Advertisment

खरसिया में जातीगत समीकरण

कहने के लिए तो खरसिया विधानसभा सामान्य सीट है, लेकिन यहां पिछड़ा वर्ग समुदाय के वोटरों का वर्चस्व है। इसके अलावा यहां अघरिया के साथ साहू समाज भी बड़ा वोट बैंक है। साथ ही मारवाड़ी, अग्रवाल समाज का भी यहां के चुनाव में अच्‍छा प्रभाव रहता है।

2,03,609 वोटर चुनेंगे अपना नेता

हालांकि अब 2023 के विधानसभा चुनाव में 2,03,609 वोटर अपना नेता चुनेंगे। इन मतदाताओं में पुरुष मतदाता-1,01,989 और महिला मतदाता-1,01,,619 व थर्ड जेंडर मतदाता-01 शामिल हैं।

खरसिया में ये हैं चुनावी मुद्दे

- खरसिया निवार्चन क्षेत्र के लोग मूलभूत सुविधाओं को चुनावी मुद्दा बना रहे हैं। लोगों का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्र में आज भी अच्छी सड़कों का निर्माण नहीं किया गया।

Advertisment

- शहरी क्षेत्र के लोग रोजगार मुहैया कराने के साथ ही रेलवे का विस्तार कराने की मांग कर रहे हैं।

- वहीं इस कुछ लोग विधायक के कामकाज से संतुष्‍ट नजर आए। उनका कहाना है कि क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर अच्‍छा कार्य किया गया है।

ये भी पढ़ें: 

Chhattisgarh News: जीपीएम के ब्लॉक फेलो पद पर इस दिन होगा इंटरव्यू, 55 हजार मिलेगी सैलरी

Advertisment

कौन है IPS अंकिता शर्मा, जिसनें नक्सलियों को घुटने टेकने पर किया मजबूर, अफसरनामा में देखें इनकी संघर्षपूर्ण कहानी

Elon Musk X App: सभी X यूजर्स को करनी पड़ सकती है अपनी जेब ढ़ीली, मस्क ने किया बड़ा खुलासा

CAT Exam Preparation Tips: कैट एग्जाम की तैयारी के लिए अपनाएं ये 3 टिप्स, होंगे सफल

CG Elections 2023 के दिग्गज, जानिए मंत्री उमेश पटेल से जुड़ी खास बातें

Chhattisgarh Elections 2023, Kharsia Assembly Seat, Chhattisgarh Congress, Electoral Equation, Chhattisgarh BJP, Assembly Elections 2023, छग चुनाव 2023, खरसिया विधानसभा सीट, छग कांग्रेस, चुनावी समीकरण, छग बीजेपी, विधानसभा चुनाव 2023

chhattisgarh congress chhattisgarh bjp assembly elections 2023 Chhattisgarh Elections 2023 छग चुनाव 2023 Electoral Equation छग बीजेपी छग कांग्रेस Kharsia Assembly Seat खरसिया विधानसभा सीट
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें