रायपुर। CG Elections 2023: छत्तीसगढ़ में दोनों ही प्रमुख दल पूरी तरह से चुनावी मोड में आ गए हैं। केंद्रीय गृहमंत्री और प्रधानमंत्री के छत्तीसगढ़ के दौरे के तुरंत बाद बीजेपी ने घोषणापत्र समिति का ऐलान किया, जिसका संयोजक दुर्ग सांसद और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के रिश्तेदार को बनाया गया है।
बता दें कि एक तरफ जहां केंद्रीय नेतृत्व छत्तीसगढ़ पर फ़ोकस कर रहा है, तो वहीं छत्तीसगढ़ बीजेपी भी सरकार को घेरने का कोई मौफ छोड़ती नजर नहीं आ रही है। इसी कड़ी में आज से बीजेपी ने प्रेस ब्रीफिंग के सहारे सरकार और कांग्रेस के हर छोटे बड़े मुद्दों को लेकर घेरेगी। भाजपा प्रवक्ता केदारनाथ गुप्ता ने दो मुद्दों को लेकर प्रेस ब्रीफ की।
राजनीति तेज हो गई
घोषणापत्र समिति के ऐलान के बाद राजनीति तेज हो गई है। बीजेपी के घोषणापत्र समिति को लेकर मुख्यमंत्री ने तंज कसते हुए कहा है कि बड़े नेताओं को घर बैठा दिया गया है। अब मुख्यमंत्री के तंज पर बीजेपी के घोषणापत्र समिति के सदस्य केदारनाथ गुप्ता ने पलटवार करते हुए कहा कि स्पष्ट है बीजेपी के सिद्धांत क्या है। कांग्रेस के सिद्धांत क्या है ये मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को पता है।
केदारनाथ गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस का सिद्धांत है, बोलो कुछ और करो कुछ। झूठ का पुलिंदा कांग्रेस में चलता है। बीजेपी सिद्धांत को लेकर चलती है। नए पुराने का संगम बनाकर सबको अवसर देती है। मुख्यमंत्री को बताना चाहिए कि बाबा ने क्यों घोषणापत्र समिति में शामिल होने के लिए मना किया।
शराब को लेकर CM भूपेश बघेल का बयान
शराब को लेकर CM भूपेश बघेल का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि सबसे पहले डिस्टलरों पर कार्रवाई होनी चाहिए थी। उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की गई। सीएम ने आरोप लगाया कि रमन सिंह की सरकार में शराब को लेकर पॉलिसी बनाई गई। कॉर्पोरेशन के माध्यम से शराब बिक्री का प्रावधान किया गया। डिस्टलरों से रमन सिंह के क्या संबंध हैं। हमने डिस्टलर को नोटिस जारी किया है। राजस्व में कमी आई है तो कार्रवाई भी होगी और वसूली भी की जाएगी
कैबिनेट की बड़ी बैठक 12 जुलाई को
इधर, सीएम भूपेश बघेल की कैबिनेट की बड़ी बैठक 12 जुलाई को होगी। बैठक में कई बड़े फैसले लेने की उम्मीद है। बैठक में मानसून सत्र के अलावा कुछ विधेयक पर भी चर्चा हो सकती है। कर्मचारियों की कुछ मांगों पर विचार हो सकता है। यह बैठक शाम 6:30 बजे मुख्यमंत्री निवास पर होगी।
यह भी पढ़ें-
Delhi News: उच्चतम न्यायालय ने जैन की अंतरिम जमानत इस दिन तक बढ़ाई, पढ़ें विस्तार से
Bahraich News: यूपी में अवैध धर्मांतरण करा रहे 10 लोग गिरफ्तार, ऐसे बहलाते थे लोगों को
cg elections 2023, congress, bjp, election, chhattisgarh, politics,