रायपुर। CG Elections 2023: छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव 2023 के लिए पहली सूची में 20 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम तय कर लिए हैं।
कांग्रेस इन प्रत्याशियों के नामों की सूची कल जारी करेगी, इन 20 सीटों पर कांग्रेस ने 4 महिला प्रत्याशियों को मौका दिया है।
वहीं मौजूदा 6 विधायकों के टिकट कटने की खबर सामने आई है। CEC ने बस्तर की 12 सीटे और दुर्ग संभाग की 8 सीटों के प्रत्याशियों के नामों की सूची तैयार कर ली है।
ये हैं बस्तर संभाग के प्रत्याशी
कोंटा- कवासी लखमा
केशकाल- संतराम नेताम
कोंडागांव- मोहन मरकाम
कांकेर- शंकर धुरवा
अंतागढ़- रूपसिंह पोटाई
भानुप्रतापपुर – सावित्री मंडावी
नारायणपुर- चंदन कश्यप
बस्तर – लखेश्वर बघेल
जगदलपुर – रजीव शर्मा
चित्रकोट – दीपक बैज
दंतेवाड़ा – छविंद्र कर्मा
बीजापुर – विक्रम मंडावी
दुर्ग संभाग की 8 सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी
राजनांदगांव – हेमा देशमुख
डोंगरगढ़ – भुनेश्वर बघेल
खुज्जी – छन्नी साहू
डोंगरगांव – दलेश्वर साहू
पंडरिया – नीलू चंद्रवंशी
खैरागढ़ – यशोदा वर्मा
कवर्धा – मोहम्मद अकबर
मानपुर मोहला – इंदरशाह मंडावी
20 तारीख तक होंगे नामांकन
बता दें कि छत्तीसगढ़ में 7 नवंबर को विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान होना है, जिसके लिए नामांकन प्रक्रिया भी शुरू होगई है, जो 20 तारीख तक चलेगी।
ये भी पढ़ें:
Israel-Hamas War: इजरायल की मदद के लिए आगे आए ये हॉलीवुड स्टार्स, साइन किया ओपन लेटर
Navratri Recipe: मां ब्रह्मचारिणी के भोग के लिए घर पर ऐसे बनाए पंचामृत, जानें बनाने की रेसिपी
CG Elections 2023: कायस्थ समाज करेगा चुनाव का बहिष्कार, इस वजह से नाराज हैं लोग
Chhattisgarh Elections 2023, first list of Congress, first list of Congress candidates, Congress