कोण्डागांव से घनश्याम शर्मा की रिपोर्ट। CG Elections 2023: छत्तीसगढ़ में आज नामांकन के आखिरी दिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कोण्डागांव पहुंचे, जहां वे कांग्रेस प्रत्याशी मोहन मरकाम और संत कुमार नेताम के नामांकन कार्यक्रम में शामिल हुए।
नामांकन के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए वोट मांगा।
बीजेपी जमकर बरसे बघेल
उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, ‘’अमित शाह बोले नगरनार स्टाइल प्लांट का निजीकरण नहीं होगा, लेकिन उसका आदेश कहां है, ये सिर्फ चुनाव तक ही है।‘’
भूपेश ने आगे कहा, ‘’5 साल तक स्थिति कैसी भी रही, लेकिन हमने काम करके दिखाया है, बीजेपी के लोग बस्तर से दुर्व्यवहार करते थे, फर्जी मुठभेड़ होती थी, यही वजह है कि समय पर राशन कार्ड नहीं बनते थे।‘’
‘’महुआ रोड़ पर सड़ते थे। आपकी जमीन छीनी जाती थी। ये दौर भी आप लोगों ने देखा। खेती करने के लिए लोन नहीं मिलता था, धान को औने-पौने दाम पर खरीदते थे।‘’
2 घंटे में की कर्जमाफी
सीएम बघेल ने कहा, ‘’कांग्रेस की सरकार बनते ही हमने 24 घंटे की बजाए 2 घंटे में ही सभी किसानों का कर्ज माफ कर दिया। धान खरीदी की व्यवस्था की और वनोपज का वेल्युएडीशन दिया। साथ ही वन अधिकार का पट्टा दिया गया है।
उन्होने कहा कि रमन सिंह के समय में 12 मेक्ट्रिक टन धान की खरीदी होती थी, अब 130 लाख मेक्ट्रिक टन धान की खरीदी होगी। इस बार भी समर्थन मूल्य की राशि आपके खाते में पहुंचाएंगे।‘’
20 क्विंटल होगी धान खरीदी
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, ‘’प्रधानमंत्री, गृहमंत्री आए और बोले कि धान हम खरीदते हैं। डबल इंजन की सरकार थी तब 10 क्विंटल की जगह पर 5 क्विंटल धान की खरीदी होती थी। इस साल हम 20 क्विंटल खरीदेंगे।‘’
‘’डबल इंजन की सरकार ये काम नहीं कर पाई। मोदी जी ने कहा तुम्हारा चावल हम नहीं खरीदेंगे, लेकिन हमने जनता से वादा किया था, तो 2500 रुपए समर्थंन मूल्य दिया।‘’
‘’आचार संहिता लगने वाला था, उससे पहले हमने आपके खाते में पैसा डाल दिया था। ये डबल इंजन की सरकार है कि आदिवासियों की जमीन बिकवा दी। ये डबल इंजन की सरकार अगर गलती से आई तो 10 क्विंटल धान की खरीदी करेगी। ये सब बस्तर से नफरत करते हैं।‘’
गौ माता के लिए बनाए 4 हजार गोठान
सीएम बघेल ने कहा, ‘’हमने गौ माता के लिए 4 हजार गोठान बनाए, कोरोना काल में जब लॉकडाउन लगा दिया गया और सब बंद था, उस वक्त सभी के घर 3 महीने का राशन दिया है। इसके अलावा कोटवार से लेकर पुलिस के जवानों के मानदेय में वृद्धि गई है।
‘’भाजपा के लोग जब आते हैं तो कहते हैं कि भ्रष्टाचार की सरकार को उल्टा लटका देंगे। तो इन्होने नान घोटाला में क्यों कार्रवाई नहीं की, केदार कश्यप मंत्री रहते मुन्नी बाई वाली घटना हुई, उस पर क्यों कार्रवाई नहीं हुई।‘’
ये भी पढ़ें:
MP News: डैम से पानी चोरी करने वालों पर बड़ी कार्रवाई, प्रशासन ने हटाई पाइपलाइन
Virat Kohli: विराट कोहली ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकार्ड, जानें पूरी खबर
DElEd Exam Date: डीएलएड पूरक परीक्षा का टाइम टेबल जारी, इस दिन से होगी परीक्षा
Chhattisgarh Elections 2023, CM Bhupesh Baghel, Kondagaon News, CM’s visit to Kondagaon, Congress candidate Mohan Markam, BJP, Congress