CG Elections 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों का ऐलान हो चुका है। इस बीच सभी राजनीतिक पार्टियां वोटर्स को लुभान के लिए कई तरह की घोषणाएं कर रही हैं। इसी के तहत छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि इस बार छत्तीसगढ़ के किसानों से धान खरीद की सीमा बढ़ाई जाएगी और प्रति किसान 20 क्विंटल तक धान की खरीद की जाएगी।
बीजेपी पर हमलावर हुए बघेल
प्रेस कॉन्फ्रेंस में भूपेश बघेल ने अन्य घोषणाओं को लेकर कहा कि उन्होंने तीन घोषणाएं की है, जिनमें पहली यह है कि वो अगर सत्ता में आते हैं तो राज्य में जातिगत जनगणना कराएंगे। दूसरी घोषणा धान खरीद को लेकर थी।
तीसरी घोषणा के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में साढ़े सत्रह लाख लोगों के लिए आवास का निर्माण कराया जाएगा। इसके साथ ही इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि सत्ता में रहते हुए तीन बड़ी घोषणाएं कर दीं है। बीजेपी ने अभी तक एक भी घोषणा नहीं की है।
पूर्व मंत्री ने किया पलटवार
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कांग्रेस घोषणा पत्र में तीन बड़ी घोषणाएं वाले बयान पर भाजपा नेता और पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि घोषणा पहले भी बहुत हुई है। 5 साल जनता इंतजार कर रही थी कि घोषणाएं कब पूरी होगी।
राजेश मूणत ने सवाल किया कि क्या दारू की घोषणा इंप्लीमेंट हो गई? किसानों को बोनस क्या दे दिया? केवल पेपर और होर्डिंग तक यह घोषणाएं सीमित रही। तो जुमलेबाजी छोड़ो। यह बताएं कि छग में भ्रष्टाचार का कारवां कहां तक पहुंचा है। साथ ही पूछा कि आखिर बीजेपी के घोषणा पत्र को लेकर इतनी खलबली क्यों मची हुई है।
ये भी पढ़ें:
MP Election 2023: निशा बांगरे चुनाव लड़ पाएंगी या नहीं? इस्तीफे पर आज होगा फैसला
Dussehra 2023: मप्र के इस जिले में स्थित है रावण का मंदिर, हर दिन होती है विशेष पूजा
Weather Update Today: सुबह-शाम होने लगा गुलाबी ठंड का अहसास, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल
Success Story: पत्नी करती रहीं नौकरी, पति ने बिजनेस में अजमाया हाथ, अब खुद की 50 हजार करोड़ की कंपनी
CG Elections 2023, Chattisgarh Elections 2023, Bhupesh Baghel, Congress Manifesto, CG Congress Manifesto,सीजी चुनाव 2023, छत्तीसगढ़ चुनाव 2023, भूपेश बघेल, कांग्रेस घोषणापत्र, सीजी कांग्रेस घोषणापत्र