रायपुर। CG Elections 2023: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही बयानों के तीखे तीर चलने लगे हैं। शुक्रवार को सीएम भूपेश बघेल Vs विजय बघेल पर बयानबाजी हुई।
धोखेबाज बताया
दरअसल, प्रत्याशियों की सूची जारी होने के बाद बीजेपी सांसद विजय बघेल ने बयान देते हुए सीएम भूपेश बघेल के लिए धोखेबाज, फरेबी, झूठ बोलने वाला बताया।
विजय बघेल ने कहा कि भूपेश बघेल पाटन की धरती तो कलंकित करने वाले हैं। अब छत्तीसगढ़ की जनता को मुक्ति दिलानी है। बता दें कि पाटन से बीजेपी ने विजय बघेल के लिए टिकट दिया है।
मंत्री अमरजीत भगत का बयान
इधर, मंत्री अमरजीत भगत ने बयान दिया कि बीजेपी में किसी को भी सूली पर चढ़ा देने वाले लोग हैं। विजय बघेल को सीएम के सामने लड़वाएंगे और विजय बघेल का राजनीतिक एपिसोड क्लोज कर देंगे।
अमरजीत भगत ने कहा कि नंदकुमार साय जब मुख्यमंत्री पद के लिए लड़े थे तब उन्हें अजीत जोगी के सामने लड़वाकर राजनीतिक सफर समाप्त कर दिया था।
पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी का गठन
छग में कांग्रेस ने पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी का गठन किया। प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा द्वारा बनाई गई कमेटी की अध्यक्ष की जाएगी।
पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी में 12 सदस्य, 3 पदेन सदस्य, 7 विशेष आमंत्रित सदस्य शामिल किए गए हैं। सीएम बघेल और टीएस सिंहदेव का नाम कमेटी में शामिल है। दीपक बैज समेत अन्य नेताओं के नाम भी शामिल हैं।
केदार कश्यप का बयान
बीजेपी महामंत्री केदार कश्यप ने प्रत्याशियों के ऐलान और कांग्रेस के आरोपों पर बयान दिया कि बीजेपी ने पहले प्रत्याशी घोषित कर दिया है। अब इस भ्रष्टाचारी सरकार को उखाड़ फेंकना है।
केदार कश्यप ने कहा कि भूपेश बघेल के लिए विजय बघेल ने एक बार पटखनी दी थी। वो हमारे जुझारू नेता हैं, इस बार विजय बघेल की जीत होगी।
मंत्री अमरजीत भगत का बयान
मंत्री अमरजीत भगत ने परिवारवाद को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा। कहा कि बीजेपी की सूची में अधिकांश लोग अंत तक नहीं टिकेंगे। टिकट वितरण महज एक औपचारिकता है।
अमरजीत भगत ने कहा कि परिवारवाद पर बीजेपी केवल आरोप लगाती है, पालन नहीं करती। रमन सिंह ने अपने भांजे विक्रांत सिंह को टिकट दिलाया है। यह भी परिवाद की श्रेणी में आता है। मामा-भांजा एक साथ लड़ेंगे तो वह भी परिवारवाद कहलाएगा।
यह भी पढ़ें-
Kerla News: ओणम त्योहार पर बोनस देगी केरल सरकार, जानें कितने मिलेंगे पैसे
नीरज चोपड़ा ने दिया बड़ा स्टैट्मन्ट, कहा, “90 मीटर के लक्ष्य को जल्द ही हासिल करूंगा”
Article 370: सुप्रीम कोर्ट में अनुच्छेद 370 पर सुनवाई, CJI ने 1957 पर कही ये बड़ी बात
cg elections 2023, cg elections, chhattisgarh, bhupesh baghel, vijay baghel