रायपुर। Chhattisgarh Elections 2023: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए अब सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशियों को सुरक्षा दी जाएगी।
चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुसार प्रत्याशी खतरा लगाने पर पुलिस और जिला निर्वाचन आयोग को अर्जी दे सकते हैं।
बता दें कि अर्जी देने वाले प्रत्याशी के साथ 18 नवंबर तक 24 घंटे सुरक्षा के लिए पुलिस के जवान तैनात रहेंगे।
7 नवंबर को होगा मतदान
छत्तीसगढ़ में 7 नवंबर को पहले चरण का मतदान होना है, इस दौरान प्रदेश की कुल 20 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा।
पहले चरण में कुल 40 लाख 78 हजार 681 वोटर मतदान करेंगे, जिसमें 19 लाख 93 हजार 937 पुरुष मतदाता और 20 लाख 84 हजार 675 महिला मतदाता हैं। वहीं 69 थर्ड जेंडर मतदाता हैं।
चुनाव आयोग ने पहले चरण में 20 विधानसभा सीटों पर कुल 5 हजार 304 मतदान केंद्र बनाए है। जिससे शांतिपूर्व मतदान कराया जा सके।
आज नाम वापसी का आंतिम दिन
इधर, दूसरे चरण के नामांकन वापसी का आज आंतिम दिन है। साथ ही दूसरे चरण के लिए 1,219 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं,
दूसरे चरण के लिए प्राप्त हुए नामांकनों में से कुल 153 नामांकन कैंसिल कर हो गए हैं। वहीं पहले चरण के लिए कुल 253 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं।
इस सीट पर हैं सबसे अधिक प्रत्याशी
दूसरे चरण में होने प्रदेश की कुल 70 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है, जिसमें रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट से सबसे ज्यादा 36 प्रत्याशी और डौंडीलोहारा विधानसभा से सबसे कम 5 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं।
ये भी पढ़ें:
Janna Jaruri Hai: जानिए भारतीय रेल में क्यों होते हैं अलग-अलग रंग के कोच
Dunki Teaser Out: किंग खान के बर्थडे पर रिलीज हुआ फिल्म डंकी का टीजर, बॉक्स ऑफिस पर दिखी झलक
Chhattisgarh Elections 2023: Candidates will get security, Raipur News, Chhattisgarh Assembly Elections 2023