Advertisment

CG Elections 2023: पाटन विधानसभा पर रहेगी सबकी नजर, चाचा-भतीजा में देखने को मिलेगी टक्कर

रायपुर से गौरव शुक्ला की रिपोर्ट। CG Elections 2023: छत्तीसगढ़ में चुनावी समीकरण लगातार बन रहे हैं। बीजेपी ने जहां 21 विधानसभा सीटों...

author-image
Bansal News
MP News: 15 सितंबर तक आ सकती है कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची, IAS अधिकारी के खिलाफ लामबंद हुए कर्मचारी

रायपुर से गौरव शुक्ला की रिपोर्ट। CG Elections 2023: छत्तीसगढ़ में चुनावी समीकरण लगातार बन रहे हैं। बीजेपी ने जहां 21 विधानसभा सीटों को लेकर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है, तो वहीं कांग्रेस में प्रत्याशियों को लेकर मंथन जारी है।

Advertisment

बीजेपी ने जो उम्मीदवार तय किए हैं, उनमें कई नए चेहरों को मौका दिया है, लेकिन इस बार पाटन विधानसभा क्षेत्र पर सबकी नजर टिकने वाली है। इस बार चाचा-भतीजा के बीच सीधी टक्कर देखने को मिलेगी।

हाईप्रोफाइल सीट पाटन

बीजेपी की पहली ही सूची में हाईप्रोफाइल सीट पाटन में दुर्ग लोकसभा से सांसद विजय बघेल को बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया है। विजय बघेल पाटन विधानसभा सीट से एक बार विधायक रह चुके हैं।

साल 2008 में विजय बघेल ने भाजपा के टिकट पर जीत दर्ज की थी। उस समय विजय बघेल को 59 हजार वोट मिले थे, जबकि वर्तमान में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को हार का सामना करना पड़ा था।

Advertisment

बीजेपी ने विजय बघेल पर भरोसा जताया

अब एक बार फिर पाटन विधानसभा सीट से बीजेपी ने विजय बघेल पर भरोसा जताया है। माना जा रहा है कि इस बार पाटन विधानसभा सीट में कांटे की टक्कर हो सकती है।

हालांकि, इसे लेकर सियासी बयानबाजी भी तेज हो गई है। पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि भूपेश बघेल को विजय बघेल ने एक बार पटखनी दी थी। वो हमारे जुझारू नेता है इस बार पाटन में फिर से उनकी जीत होगी। बीजेपी में कोई गुटबाज़ी नहीं होती। कांग्रेस की तरह नहीं है जो एक-दूसरे के फोटो गायब कर देते हैं।

भूपेश बघेल की परंपरागत सीट

बता दें कि पाटन विधानसभा क्षेत्र के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की परंपरागत सीट माना जाता है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस सीट से लगातार जीतते आए हैं। साल 2008 में उन्हें भाजपा के प्रत्याशी विजय बघेल से हार का सामना करना पड़ा था।

Advertisment

साल 2013 में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 9 हजार 3 सौ 43 मतों से बीजेपी के प्रत्याशी विरेंद्र कुमार साहू को मात दी थी, जिसके बाद साल 2018 में बीजेपी प्रत्याशी मोतीलाल साहू को 27 हजार 4 सौ 77 वोटों से हरा दिया था।

इस बार एक बार फिर बीजेपी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सामने विजय बघेल को खड़ा कर दिया है।

बिछा रहे चुनावी बिसात

चुनावी बिसात बिछने के साथ ही बीजेपी अपना पत्ता भी खोलते जा रही है। हाईप्रोफाइल कहे जाने वाले पाटन विधानसभा सीट में विजय बघेल सीधे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को टक्कर देते नजर आएंगे। लेकिन, जनता के मन में क्या चल रहा है यह तो चुनावी नतीजों के बाद ही स्पष्ट होगा।

Advertisment

यह भी पढ़ें- 

Ghoomer Twitter Review: रिलीज होते ही ट्विटर पर छाई घूमर, अभिषेक और सयामी खेर ने जबरदस्त की एक्टिंग

मोहित कुमार ने जीता U20 विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप, 2019 के बाद जीतने वाले पहले भारतीय पहलवान बने

SpiceJet Flight: दिल्ली-पुणे स्पाइसजेट फ्लाइट में बम की सूचना, मचा हड़कंप

MP: 5 दिन बाद CM इन बच्चों को देने वाले हैं बड़ी सौगात, मिलेगी स्कूटी, 21 अगस्त को शिक्षकों को मिलेंगे नियुक्ति पत्र

नीरज चोपड़ा ने दिया बड़ा स्टैट्मन्ट, कहा, “90 मीटर के लक्ष्य को जल्द ही हासिल करूंगा”

cg elections 2023, cg elections, congress candidates, congress, congress announcement, patan assembly,

Congress Congress candidates CG Elections 2023 cg elections congress announcement patan assembly
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें