रायपुर। CG Elections 2023: कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के बाद कांग्रेस कोर ग्रुप की बैठक भी खत्म हो गई है। बैठक के बाद डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव ने बड़ा बयान दिय है।
उन्होने कहा कि पितृ पक्ष में कोई भी शुभ कार्य नहीं होता। पितृपक्ष के बाद ही कांग्रेस की पहली सूची आएगी। डिप्टी सीएम ने कहा कि कुछ जगहों पर चेहरे बदले जा सकते हैं, इसको लेकर भी लगातार मंथन चल रहा है।
कुमारी शैलजा का बड़ा बयान
छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा ने कहा कि कोर कमेटी की बैठक में आगामी चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई है।
उन्होने आगें कहा कि शांति के दूत हमारे महात्मा गांधी का मेसेज है, शास्त्री जी जय जवान, जय किसान का मैसेज हैं। राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा का मैसेज दिया, लेकिन बीजेपी लोगों को बाटने का मैसेज फैला रहा है।
पीएम मोदी के दौरे को लेकर दिया बयान
उन्होन कहा कि चुनाव है तो पीएम आ रहे है, कांग्रेस सरकार ने कितना काम किया है जनता जानती है। आखिर में आकर क्रेडिट लेने की बात कर रहे है। किसान के हितैसी है तो आप छत्तीसगढ़ से ज्यादा दाम कौन से राज्य में दे रहे है बता दीजिए।
ये भी पढ़ें:
>> Education Loan Subsidy: हायर एजुकेशन लोन पर सरकार देती है सब्सिडी, जानें कैसे मिलेगा लाभ
>> Smartphone Upgrade: सेल में इस तरीके खरीदें नया फ़ोन, मिलेगा सबसे ज्यादा ऑफर
Chhattisgarh Elections 2023, Deputy CM TS Singh, TS Singh Ka Bayan, Congress first list, Chhattisgarh News, Chhattisgarh Congress, kumari shailaja ka bayan