Advertisment

CG Elections 2023: अरविंद केजरीवाल ने दीं 10 गारंटी, 300 यूनिट बिजली फ्री, इन लोगों का बिल होगा माफ

CG Elections 2023: अरविंद केजरीवाल ने दीं 10 गारंटी, 300 यूनिट बिजली फ्री, इन लोगों का बिल होगा माफ, अच्छी शिक्षा देने की गारंटी...

author-image
Bansal News
Arvind Kejriwal: ED के सामने पेश नहीं होंगे अरविंद केजरीवाल, नोटिस को बताया गैरकानूनी

रायपुर। CG Elections 2023: आम आदमी पार्टी से दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को छत्तीसगढ़ की जनता के लिए 10 गारंटी दीं। केजरीवाल ने कहा कि सर कटा देंगे, मर जायेंगे, मिट जाएगे पर झूठ नही बोलेंगे।

Advertisment

अरविंद केजरीवाल ने 10 गारंटी देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में 300 यूनिट फ्री बिजली मिलेगी और 24 घंटे तक मिलेगी। नवम्बर तक जितने भी बकाया बिजली बिल हैं, उन्हें माफ किया जाएगा।

अच्छी शिक्षा देने की गारंटी

अरविंद केजरीवाल ने छत्तीसगढ़ की जनता के लिए अच्छी शिक्षा देने की गारंटी दी। साथ ही कहा कि सभी सरकारी स्कूलों के लिए शानदार बनाया जाएगा। प्राइवेट स्कूलों की गुंडागर्दी बंद की जाएगी।

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सभी राजनीतिक पार्टी आरोप-प्रत्यारोप पर राजनीति करती हैं, लेकिन हम जनता के मुद्दों पर राजनीति करते हैं।

Advertisment

छत्तीसगढ़ की जनता ने दोनों पार्टी को आजमा कर देख लिया है। यहां की जनता अब बदलाव चाहती है। आज हम अपने एजेंडे घोषित करेंगे।

हमने पंजाब में गारंटी अनाउंस की थी

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि हमने पंजाब में गारंटी अनाउंस की थी। राजनीतिक पार्टी पहले वादों की पुलिंदे भरते हैं, फिर वे पूरे नहीं होते। हमने पंजाब में लोगो को गरंटी दी थी और वो पूरी भी कीं।

Advertisment

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार की सभी गारंटियों को हमने पूरा किया है। हम गारंटी कार्ड जारी कर रहे हैं, जो सफलता पूर्वक दिल्ली और पंजाब में हम जारी कर चुके हैं।

मान ने कहा कि पहले 90% जनता को मेनिफेस्टो का पता नहीं होता था। हम वादे नहीं करेंगे, हम घोषणपत्र जारी नहीं करेंगे, हम गारंटी जारी करेंगे।

अरविंद केजरीवाल की 10 गारंटी

1. छत्तीसगढ़ में फ्री बिजली और 24 घंटे तक बिजली
2. अच्छी शिक्षा देने की गारंटी, सभी सरकारी स्कूल शानदार बनाएंगे
3. स्वास्थ्य की गारंटी: सरकारी अस्पताओं में मुफ्त इलाज
4. रोजगार की गारंटी: हर बेरोजगार व्यक्ति के लिए रोजगार
5. महिलाओं के लिए गारंटी: 18 साल के उपर की हर महिला के जेब में 1000 रुपए डालेंगे
6. तीर्थ यात्रा की गारंटी: छत्तीसगढ़ के बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा कराएंगे
7. भ्रष्टाचार मुक्त छत्तीसगढ़ की गारंटी
8. शहीदों के लिए गारंटी: छत्तीसगढ़ के शहीद पुलिस और फौजी को 1 करोड़ रुपए मिलेगा
9. कर्मचारियों के लिए गारंटी: नियमितिकरण करेंगे
10. किसानों और आदिवासियों के लिए गारंटी

Advertisment

यह भी पढ़ें- 

Aaj Ka Mudda: कौन कितना तैयार? क्या है कांग्रेस का अगला प्लान?

CG Elections 2023: छग में चले बयानों के तीखे तीर, भूपेश बघेल Vs विजय बघेल पर बयानबाजी

CG Elections 2023: पाटन विधानसभा पर रहेगी सबकी नजर, चाचा-भतीजा में देखने को मिलेगी टक्कर

CG Elections 2023: कांग्रेस ने बदले 11 जिलों के अध्यक्ष, इलेक्शन मेनिफेस्टो कमेटी भी घोषित

CG Elections 2023: मल्लिकार्जुन खड़गे ने बताए कांग्रेस के काम, बीजेपी पर जमकर बरसे

cg elections 2023, cg elections, arvind kejriwal, arvind kejriwal 10 guarantees, 300 units of electricity free, electricity bill of these people will be waived, electricity bill waived,

Arvind Kejriwal CG Elections 2023 cg elections 300 units of electricity free arvind kejriwal 10 guarantees electricity bill of these people will be waived electricity bill waived
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें