CG Elections 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की तारीख के एलान से पहले बीजेपी ने चुनावी रोड मैप तैयार कर लिया है। इसका आगाज आज दंतेवाड़ा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करने वाले थे। लेकिन अमित शाह का दंतेवाड़ा दौरा निरस्त हो गया है।
हालांकि इसकी वजह सामने नहीं आई है। अब बीजेपी के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर की मौजूदगी में यात्रा प्रारंभ को जाएगी।
15 सितंबर को जेपी नड्डा का कार्यक्रम
बीजेपी नेताओं ने बताया कि दूसरी ‘परिवर्तन यात्रा’ को 15 सितंबर को जशपुर में पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा हरी झंडी दिखाएंगे। वहीं बीजेपी नेता अरुण साव ने बताया था कि पहली यात्रा 16 दिन में बस्तर, दुर्ग और रायपुर संभागों में 1,728 किलोमीटर की दूरी तय करेगी, जबकि दूसरी यात्रा 13 दिन में बिलासपुर और सरगुजा संभागों में 1,261 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।
समापन समारोह में प्रधानमंत्री के आने की उम्मीद
साव ने बताया था कि समापन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शामिल होने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि बीजापुर, सुकमा और अंतागढ़ निर्वाचन क्षेत्रों को यात्रा कार्यक्रम में शामिल नहीं किया गया है, लेकिन जब यात्रा आसपास के निर्वाचन क्षेत्रों से गुजरेगी तो इन निर्वाचन क्षेत्रों से संबंधित लोग यात्रा में शामिल होंगे।
ये भी पढ़ें:
CG News: छत्तीसगढ़ में 13 सितंबर को कांग्रेस का रेल रोको आंदोलन, यात्री ट्रेनों को रद्द करने का विरोध
Delhi Cracker Ban 2023: दिल्ली में इस साल भी नहीं फोड़ सकेंगे पटाखे, बेचने पर भी लगा बैन
Chhattisgarh election, Chhattisgarh News, Amit Shah, Elections 2023, Chhattisgarh Election 2023, Chhattisgarh Elections 2023, Chhattisgarh Election, छत्तीसगढ़ चुनाव, छत्तीसगढ़ समाचार, अमित शाह, चुनाव 2023, छत्तीसगढ़ चुनाव 2023, छत्तीसगढ़ चुनाव 2023, छत्तीसगढ़ चुनाव, अमित शाह का दंतेवाड़ा दौरा निरस्त, Amit Shah’s Dantewada tour canceled