रायपुर। BJP Ghoshnapatra: छत्तीसगढ़ में 7 नवंबर को चुनाव (CG Election 2023) होने की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। इससे महज तीन दिन पहले आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बीजेपी का संकल्प पत्र जारी किया।
इस संकल्प पत्र में कई बड़ी योजनाओं को लेकर घोषणाएं की गई हैं। छत्तीसगढ़ में बीजेपी के इस संकल्प पत्र को “मोदी गारंटी” नाम दिया गया है।
बता दें, अमित शाह ने प्रदेश के कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में सीजी बीजेपी (CGBJP Ghoshna Patra) का घोषणा पत्र जारी किया है। जिसमें सबसे बड़ी घोषणा किसानों को लेकर की गई है। जिसमें कहा गया है कि किसानों को 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान की खरीदी 3100 के मूल्य से दी जाएगी।
छत्तीसगढ़ के लिए “मोदी गारंटी”
– 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान 3100 के मूल्य से खरीदी जाएगी.
– बारदाने की व्यवस्था भी पहले ही कर दी जाएगी.
– महतारी वंदन योजना के तहत 12 हजार रूपये सालाना हर विवाहित महिला को दिया जाएगा.
– रिक्त शासकीय पदों पर भर्ती के टहत 1 लाख लोगों की भर्ती की जाएगी.
– प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 18 लाख घर निर्मित किए जाएंगे.
– तेंदूपत्ता संग्रहण और बोनस के तहत 5500 प्रति मानक बोरा की दर से खरीदी होगी.
– चरण पादुका योजना फिर से शुरू की जाएगी.
– आयुष्मान योजना स्वस्थ छत्तीसगढ़ के तहत 10 लाख रुपये तक मुफ्त उपचार का स्वास्थ्य बीमा लागू के जाएगी.
– जनता में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिए 500 नए जन औषधि केंद्र खुलेंगे.
– CGPSC की परीक्षा में पारदर्शिता लायी जाएगी, UPSC की तर्ज पर परीक्षा आयोजित की जाएगी.
– इनोवेशन हब (सेंटर) के तहत 6 लाख रोजगार हब सृजित किए जाएंगे.
– रानी दुर्गावती योजना लागू होगी, गरीब परिवार की महिलाओं को 500 रुपए में गैस सिलेंडर प्रदान किया जाएगा.
– भ्रष्टाचार पर जीरो टोलरेंस नीति होगी लागू की जाएगी.
– प्रदेश में निवेश की गति तेज करने के लिए इन्वेस्ट छत्तीसगढ़ सम्मेलन आयोजित किया जाएगा.
– छत्तीसगढ़ के गरीब लोगों के लिए राम लल्ला दर्शन योजना की शुरुआत की जाएगी.
अमित शाह ने गिनाई बीजेपी की उपलब्धियां
संकल्प पत्र के बिन्दुओं की घोषणा करने के दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि हमने छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना की. इस पूरे क्षेत्र को नया राज्य बनाकर विकास की मुख्य धारा में जोड़ना संकल्प था.
उन्होंने कहा कि 15 साल तक छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार रही. बीजेपी की ओर से जनता को आश्वस्त करना चाहता हूं कि बीमारू राज्य से अच्छा राज्य बनाया, अब इसे विकसित राज्य बनाएंगे।
उन्होंने कहा कि शुरू के 10 साल अड़चन होने के बाद भी विकास करने का काम किया. यहां के कई दुर्गम क्षेत्र को नक्सलवाद से दूर करने का काम किया. पोषण की गारंटी देने वाला देश मे पहला राज्य छत्तीसगढ़ बना. मनरेगा में 150 दिन रोजगार देने वाला पहला राज्य बना.
उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में माता बहनों को 50% आरक्षण देने वाला पहला राज्य छत्तीसगढ़ बना. छत्तीसगढ़ बिजली के अकाल से पीड़ित था उसे पावर स्टेट बनाने का काम किया. आदिवासी अंचल में कॉलेज स्थापना में भी दिक्कत थी. सरगुजा और बस्तर में 2 ने विश्वविद्यालय बनाने का काम किया.
ये भी पढे़ंं:
JEE Mains 2024 Syllabus: फिजिक्स, केमेस्ट्री व मैथमेटिक्स का सिलेबस में हुई कटौती, ये हुआ बदलाव
US Visa: अमेरिकी वीजा की खातिर साक्षात्कार नियुक्ति के लिए 37 दिन की प्रतीक्षा, पढ़ें पूरी खबर
CG Election 2023: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा आज, जारी करेंगे घोषणा पत्र
Chhattisgarh Elections 2023, CG Elections 2023, CG Elections 2023 in Hindi, BJP resolution letter, Amit Shah, BJP Ghoshnapatra, CG Election Bjp Ghoshnapatra 2023, मोदी गारंटी