CG Elections 2023: छत्तीसगढ़ में पहले चरण के मतदान के बाद से अब दूसरे चरण के मतदान की तैयारियां तेज हो गई है। दिग्गजों के दौरे भी लगातार जारी है। बता दें कि देर रात गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के रायपुर पहुंचे हैं।
वरिष्ठ नेताओं के साथ करेंगे बैठक
सांसद सुनील सोनी ने रायपुर एयरपोर्ट पर गृहमंत्री का स्वागत किया। इसके बाद गृहमंत्री अमित शाह कुशाभाऊ ठाकरे परिसर पहुंचे। अमित शाह यहां पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करेंगे और आगे की चुनावी रणनीति पर चर्चा करेंगे।
जशपुर और रायगढ़ में करेंगे प्रचार
इस दौरान कई बड़े मुद्दों पर चर्चा भी होने की संभावना है। बैठक के बाद गृहमंत्री अमित शाह कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में ही रात्रि विश्राम करेंगे। गृहमंत्री शाह कल सुबह हेलीकॉप्टर से जशपुर के लिए रवाना होंगे। गृहमंत्री अमित शाह कल यानि 09 नवंबर को जशपुर और रायगढ़ में प्रचार करेंगे। अमित शाह कल रायगढ़ में ओपी चौधरी के पक्ष में रोड़ शो भी करेंगे।
ये भी पढ़ें:
CG Flight News: दिल्ली की डायरेक्ट हवाई सेवा बंद, फ्लाइट बंद करने का विरोध शुरू
Beauty Tips: घर पर ही कर रहीं हैं अपना ब्राइडल मेकअप, तो ये टिप्स आएंगी काम
Dhanteras 2023 Jhadoo Vastu Tips: धनतेरस पर खरीदी नई झाड़ू का क्या करना चाहिए, क्या कहता है ज्योतिष