CG Elections 2023: चुनावी शंक बज चुका है और पार्टियां इस महायुद्ध के लिए तैयार हो रही हैं। लेकिन राजस्थान के बाद अब छत्तीसगढ़ में चुनाव की तारीख को बदलने की मांग की गई है।
आम आदमी पार्टी ने छत्तीसगढ़ में चुनाव की तारीख बदलने की मांग की है। जहां राजस्थान में शादियों के कारण चुनाव की तारीख में बदलाव की मांग की गई थी छत्तीसगढ़ में छठ पूजा की वजह से 17 नवंबर के चुनाव को आगे बढ़ाने की मांग की गई है।
छठ पर्व के कारण सौंपा ज्ञापन
चुनाव को आगे बढ़ाने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी ने ज्ञापन सौंपा है जिसमें छत्तीसगढ़ में छठ पूजा की वजह से 17 नवंबर के चुनाव को आगे बढ़ाने की मांग की गई है और 25 नवम्बर को चुनाव कराने पर विचार करने की मांग की गई है।
आप ने ज्ञापन में लिखा, “जैसा कि विदित है दिवाली त्योहार के बाद छठ पर्व बड़े पैमाने पर छत्तीसगढ़ में मनाया जाता है। छठ की शुरुआत 17 अक्टूबर को नहाये खाय, 18 अक्टूबर को खरना, 19 अक्टूबर को पहली अधर्य (सूर्य प्रष्ठ) और 20 अक्टूबर को पारन (सप्तमी) मनाया जाता है।
25 अक्टूबर को चुनाव कराने की मांग
इन दिनों में प्रदेश की लाखों महिलायें व्रत करेंगी। ऐसे में पूरे प्रदेश में मतदान पर बहुत ज्यादा प्रभाव पड़ेगा। 30 से ज्यादा विधानसभा क्षेत्रों पर इसका गंभीर प्रभाव पड़ेगा। महिलाओं के साथ-साथ पूरा परिवार भी पर्व मनाने में मस्त रहता है।
यहाँ तक के बहुत सारे परिवार पर्व मनाने के लिए उत्तर भारत (बिहार, झारखंड, यूपी) चले जाते हैं। ऐसे में लाखों लोग मजबूरी वश मतदान के अधिकार से वंचित रह जाएंगे। अंततः आपसे निवेदन है कि 17 अक्टूबर के मतदान की तिथि को संशोधन कर 25 अक्टूबर को करने की कृपा करें।”
ये भी पढ़ें:
CG Elections 2023: कांग्रेस ने इन प्रत्याशियों के नामों पर लगाई मुहर? कल जारी होगी लिस्ट
Chanakya Niti: मनुष्य की ये 3 आदतें कभी आगे नहीं बढ़ने देती हैं, जानें चाणक्य ने क्या बताया है
Israel-Hamas War: इजरायल की मदद के लिए आगे आए ये हॉलीवुड स्टार्स, साइन किया ओपन लेटर
Arctic Open 2023: सिंधू शानदार जीत के साथ आर्कटिक ओपन के सेमीफाइनल में, जानें पूरी खबर
elections 2023, cg elections 2023, aam aadmi party, elections date