सरगुजा। CG Elections 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के बीच दलबदल का दौरान लगातार जारी है। नाराजगी के चलते कई बागी नेता एक पार्टी से दूसरे राजनीतिक पार्टी में शामिल हो रहे है।
इधर, सरगुजा में कांग्रेस को बड़ा झटका लग गया है, जहां कांग्रेस नेता राजू राजवाड़े,बलवंत गुप्ता,अजय प्रजापति समेत 58 नेताओं बीजेपी का दामन थाम लिया है।
इन तीनों कांग्रेसी नेताओं ने केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ली है।
सरगुजा में 3 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज
सरगुजा में निर्वाचन कार्य के दौरान लापरवाही बरतने पर IG और SP ने बड़ी कार्रवाई की है। बता दें कि सरगुजा SP ने प्रधान आरक्षक प्रवीण तिवारी और रिजयुस कुजूर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। वहीं उप निरीक्षक अलंगो दास लाइन अटैच किया है।
बृजमोहन अग्रवाल का सीएम भूपेश पर हमला
रायपुर। CG Elections 2023: बीजेपी प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि सीएम भूपेश इस देश के सबसे कमजोर मुख्यमंत्री है। जो अपराधिक तत्वों को संरक्षण देकर छत्तीसगढ़ को बर्बाद कर रहे हैं।
उन्होने कहा कि रायपुर दक्षिण के अलावा अंबिकापुर सीट ठेके पर दी गई है, जिसकें संबधं में हमने 12 शिकायतें की हैं। जिसपर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन ने उठाया ‘गौ माता’ का मुद्दा
रायपुर। CG Elections 2023: पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी कि लिए गौ माता सिर्फ चुनावी मुद्दा है, इन्होने गौ माता के लिए देशभर में कुछ नहीं किया है।
उन्होने कहा कि छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार ने गौमाता को सम्मान दिलाया है। गोबर और गौमूत्र खरीदी कर गौ पालकों का मान बढ़ाया है। मोदी,योगी हां आ रहें है, लेकिन गौमाता को लिए कुछ नहीं बोलते है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बीजेपी अगर गौ हत्या के पाप से मुक्त होना चाहती है, जो भूपेश बघेल का मॉडल पूरे देशभर में लागू करना चाहिए।
ये भी पढ़ें:
Indian Post Recruitment 2023: भारतीय डाक विभाग में सरकारी नौकरी का मौका ,आज ही करें आवेदन
Visa Free Travel: थाइलैंड घूमने के लिए अब नहीं पड़ेगी वीजा की जरूरत,जानें कब तक कर सकेंगे सैर
Delhi Weather Update: राजधानी में हल्की धूप खिलने से आसमान हुआ साफ, दमघोंटू धुंध से मिली राहत
Jammu Kashmir Incident: लोकप्रिय पर्यटन केंद्र डल झील में भीषण आग, करोड़ों की संपत्ति खाक
CG Elections 2023, 58 Congress leaders join BJP, Surguja News, Raipur, Chhattisgarh News, Chhattisgarh Politics