/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/cg-elections-2023-16.jpg)
CG Elections 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन-2023 में प्रथम चरण के निर्वाचन के लिए 253 अभ्यर्थियों के नामांकन मान्य किए गए हैं। इस बीच 294 प्रत्याशियों ने नांमाकन भरा था वहीं अभ्यर्थी 23 अक्टूबर तक नाम वापसी कर सकेंगे।
विधानसभा क्षेत्र से विधिमान्य नामांकन
विधानसभा क्षेत्र अंतागढ़ में 14, भानुप्रतापपुर में 15, कांकेर में 10, केशकाल में 10, कोंडागांव में 10, नारायणपुर में 9, बस्तर में 8, जगदलपुर में 13 और चित्रकोट में 7, दंतेवाड़ा में 7, बीजापुर में 10 तथा कोंटा में 9 अभ्यर्थियों के नामांकन विधिमान्य पाए गए हैं।
इसी प्रकार खैरागढ़ में 11, डोंगरगढ़ में 13, राजनांदगांव में 35, डोंगरगांव में 15, खुज्जी में 10, मोहला-मानपुर में 10, कवर्धा में 21 तथा पंडरिया में 16 अभ्यर्थियों के नामांकन विधिमान्य पाए गए हैं।
स्क्रूटनी में 4 नामांकन पत्र रद्द
इसी बीच स्क्रूटनी में 4 नामांकन पत्र रद्द किए गए और 38 नामांकन विधिमान्य पाए गए। तीनों विधानसभा से कुल 42 नामांकन दाखिल हुए थे। शनिवार को नामांकनों की स्क्रूटनी की गई थी। वहीं अंतागढ़ से 2 प्रत्याशियों के नामांकन विधिमान्य नहीं और भानुप्रतापपुर से भी दो प्रत्याशियों के नामांकन पत्र रद्द किये गए।
कांकेर जिले की तीनों विधानसभा से कुल 42 नामांकन दाखिल हुए थे। नामांकन दाखिले की समय सीमा समाप्त होने के बाद शनिवार को नामांकनों की स्क्रूटनी की गई।
कांकेर जिले से 42 नामांकन दाखिल
स्क्रूटनी के दौरान अंतागढ़ विधानसभा से दो तथा भानुप्रतापपुर विधानसभा से भी दो प्रत्याशियों के नामांकन विधिमान्य नहीं पाए जाने पर निरस्त किए गए। स्क्रूटनी में चार नामांकन निरस्त किए तथा 38 नामांकन विधिमान्य पाए गए।
कांकेर जिले की तीनों विधानसभा से कुल 42 नामांकन दाखिल हुए थे। नामांकन दाखिले की समय सीमा समाप्त होने के बाद शनिवार को नामांकनों की स्क्रूटनी की गई।
स्क्रूटनी के दौरान अंतागढ़ विधानसभा से दो तथा भानुप्रतापपुर विधानसभा से भी दो प्रत्याशियों के नामांकन विधिमान्य नहीं पाए जाने पर निरस्त किए गए। स्क्रूटनी में चार नामांकन निरस्त किए तथा 38 नामांकन विधिमान्य पाए गए।
ये भी पढ़ें:
Priyanka Gandhi Visit MP: प्रियंका गाँधी का एक बार फिर एमपी दौरा, छतरपुर में करेंगी जनसभा
Earthquake in Nepal: नेपाल में भूकंप के तेज झटके, बिहार के कई जिलों में भी दिखा असर
Aaj ka Rashifal: इस राशि के जातकों के लिए आज का दिन खुशनुमा और रोमांटिक रहेगा, जानें अपना राशिफल
cg elections 2023, elections 2023, cg नामांकन पत्र
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें