CG Elections 2023: किसान परिवार में जन्में भोलाराम साहू छत्तीसगढ़ से लेकर केंद्र की राजनीति तक सक्रिय हैं। उन्होने स्व. इंदरचंद जैन के संपर्क में आने के बाद राजनीति में प्रवेश किया था। आज हम कांग्रेस नेता भोलाराम साहू से जुड़ी कुछ खास बातों के बारें में चर्चा करेंगे।
कांग्रेस नेता भोलाराम साहू का परिवार मुख्य रूप से किसान था। उन्होने सरपंच का चुनाव जीतकर राजनीति की ओर अपने कदम बढ़ाए और धीरे-धीरे कर लोकसभा प्रत्याशी तक का सफर तय कर लिया।
भोलाराम को तीसरी बार में मिली थी सफलता
कांग्रेस नेता भोलाराम साहू ने पहली बार कांग्रेस के टिकट पर खुज्जी विधानसभा क्षेत्र से 1993 में चुनाव लड़ा था। लेकिन उन्हें 1993 और 1998 में लगातार दो बार हार का सामना करना पढ़ा। उन्होने 2008 में पहली बार विधनसभा चुनाव जीता और विधनसभा पहुंचे। यह उनके जीनव का सबसे अहम पल था।
2019 में लड़ा लोकसभा चुनाव
चार विधानसभा चुनाव का अनुभव होने के बाद भी कांग्रेस ने 2018 में उन्हें टिकट नहीं दिया था। वहीं काग्रेस ने उन्हें लोकसभा चुनाव 2019 में राजनांदगांव से चुनाव लड़ने का मौका दिया। लेकिन हार का सामना करना पड़ा था।
भोलाराम साहू का राजनीति करियर
– भोलाराम साहू ने राजनीति की शुरूआत सरपंच के चुनाव से की थी।
– 1993 और 1998 में लगातार दो बार विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा।
– 2008 में पहली बार चुनाव जीता और विधानसभा पहुंचे।
– 2013 में दूसरी बार लगाकर खुज्जी विधानसभा सीट से चुनाव जीता और विधायक निर्वाचित हुए।
– 2018 में भोलाराम को कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं दिया था।
– 2019 में कांग्रेस ने राजनांदगांव से लोकसभा चुनाव का टिकट दिया था। लेकिन उन्हें हार का सामना करना पढ़ा।
ये भी पढ़ें:
School Teacher Leaves: मोबाइल एप के जरिए मिलेगी सरकारी शिक्षकों को छुट्टी, प्रशासन ने जारी किए आदेश
Business Tips: वीगन प्रोडक्ट्स का शुरू करें बिज़नेस, कम निवेश में मिलेगा ज्यादा मुनाफा
MP Election 2023 के दिग्गज, जानिए मंत्री गोविंद सिंह राजपूत से जुड़ी खास बातें
CG News: मिशन 2023 के लिए कांग्रेस की बड़ी बैठकें कल, राहुल गांधी का छत्तीसगढ़ दौरा तय
CG News: मिशन 2023 के लिए कांग्रेस की बड़ी बैठकें कल, राहुल गांधी का छत्तीसगढ़ दौरा तय
Chhattisgarh Elections 2023, Congress leader Bholaram Sahu, Chhattisgarh Congress, Rajnandgaon News, छग चुनाव 2023, कांग्रेस नेता भोलाराम साहू, छग कांग्रेस, राजनांदगांव समाचार