CG Elections 2023: मतदान शुरू होते ही लोगों ने वोट डालना प्रारंभ कर दिया था। आज लोकतंत्र के पर्व का उत्साह लोगों में खूब दिखाई दिया। मतदान शुरू होते है बड़ी संख्या में लोग मतदान करने पहुंचे।
ऐसे में युवा और औरतों सहित बुजुर्ग भी बड़ी संख्या में मतदान करने के लिए आगे आये। पर्व का उत्साह इतना था कि 90 वर्ष से लेकर 104 वर्ष के बुजुर्ग मतदान करने पहुंचे।
104 वर्षीय मतदाता ने किया मतदान
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के मतदान केन्द्र क्रमांक 207 जो कि ग्राम पंचायत रापागुला में आता है यहां से 104 वर्षीय मतदाता लुसरू ने मतदान किया। इस दौरान उन्होंने मतदान हेतु व्हील चेयर के जरिए मतदान केंद्र के अंदर गए और उन्होंने तमाम व्यवस्थाओं के लिए प्रशासनिक अधिकारियों का धन्यवाद दिया।
90 साल के श्रीधर भी मतदान करने पहुंचे
इस दौरान 90 साल के प्रभाकर श्रीधर भी मतदान करने आए। प्रभाकर अब तक कई विधानसभा और लोकसभा चुनाव में कर मतदान चुके हैं। प्रभाकर का मतदान के प्रति उत्साह दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करते हैं। बुजुर्ग प्रभाकर के साथ उनके 58 साल के पुत्र विवेक भी वोट डालने पहुंचे।
बुजुर्ग महिला ने भी किया मतदान
सूरजपुर जिले के पत्थलगांव विधानसभा में केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह के ग्राम परशुरामपुर मतदान केंद्र में 90 साल की बुजुर्ग महिला ने भी मतदान किया। बुजुर्ग महिला व्हीलचेयर पर बैठकर मतदान करने पहुंची। इस दौरान मतदान करने के लिए बुजुर्ग महिला उत्साहित दिखी।
8 किमी पैदल चलकर आये मतदाता
जिले में मतदान को लेकर ग्रामीणों को जुनून देखने को मिला है। ग्राम खाड़ियाडामर की बसाहट बचवार से लोग पहाड़ों से उतरकर कई किलोमीटर दूर से मतदान करने पहुंचे। बचवार घने पहाड़ों के ऊपर की बसाहट है।
यहां की आबादी 237 है, जिसमें महिला-पुरुष समेत करीब 60 से 65 मतदाता हैं। ग्रामीण 8 किलोमीटर पैदल सफर कर पहाड़ से नीचे उतरे और बुधुडीह के मतदान केंद्र में वोट डाला।
ये भी पढ़ें:
MP BJP CM Face: सीएम पद को लेकर सिंधिया ने दिया बड़ा दावा, कही ये बात
CG Election 2023 Live Update: दूसरे चरण के लिए वोटिंग जारी, 1 बजे तक 37.87 प्रतिशत हुआ मतदान
MP Election Live Update: मध्यप्रदेश में मतदान शुरू, सीएम शिवराज सहित इन दिग्गजों ने किया मतदान
cg elections 2023, elections 2023, cg election day