CG Election Phase 1 Update: छत्तीसगढ़ में पहले चरण की 10 सीटों पर मतदान की प्रक्रिया खत्म हो गई है। बता दें कि नक्सल प्रभावित वाली 10 सीटों पर सुबह 7 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक ही वोटिंग होनी थी।
इन सीटों पर मतदान का समय समाप्त
मोहल्ला-मानपुर
अंतागढ़
भानुप्रतापपुर
कांकेर
केशकाल
कोंडागांव
नारायणपुर
दंतेवाड़ा
बीजापुर
कोंटा
नक्सलियों की कायराना करतूत
वोटिंग के दौरान नक्सलियों की कायराना करतूत भी सामने आई थी। जहां सुकमा में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया था। जानकारी के अनुसार इस ब्लास्ट में CRPF कोबरा बटालियन का जवान घायल हुआ है।
वहीं पुलिस और नक्सलियों के बीच फायरिंग की खबरे भी सामने आई थी। जहां दूरमा और सिंगाराम के जंगल में BJL दागे थे। जिसे पुलिस ने जवाब दिया है। घटना कोंटा थाना क्षेत्र के बंडा इलाके की बताई जा रही है। जहां ये गोलीबारी की गई है।
मतदाताओं का दिखा जुनून
दोपहर 1 बजे तक पहले चरण के लिए 44.55 प्रतिशत वोटिंग हुई है। इसमें सबसे ज्यादा वोटिंग कांकेर सीट पर हुई है।
अंतागढ़ में 55.65%
बस्तर में 44.14%
भानुप्रतापपुर में 61.83%
बीजापुर में 20.09%
चित्रकोट में 34.16%
दंतेवाड़ा में 41.21%
डोंगरगांव में 39%
डोंगरगढ़ में 41.10%
जगदलपुर में 45.81%
कांकेर में 61.80%
कवर्धा में 41.67%
केशकाल में 52.66%
खैरागढ़ में 44.27%
खुज्जी में 46.67%
कोंडागांव में 54.04%
कोंटा में 30.27%
मोहला मानपुर में 56%
नारायणपुर में 46%
राजनांदगांव में 38%
पंडरिया में 39.44%
दोपहर 3 बजे तक इतनी वोटिंग
अंतागढ़ – 55.65 प्रतिशत
बस्तर – 44.14 प्रतिशत
भानुप्रतापपुर – 61.83 प्रतिशत
बीजापुर – 20.09 प्रतिशत
चित्रकोट – 34.16 प्रतिशत
दंतेवाड़ा – 41.21 प्रतिशत
डोंगरगांव – 39.00 प्रतिशत
डोंगरगढ़ – 41.10 प्रतिशत
जगदलपुर – 45.81 प्रतिशत
कांकेर – 61.80 प्रतिशत
कवर्धा – 41.67 प्रतिशत
केशकाल – 52.66 प्रतिशत
खैरागढ़ – 44.27 प्रतिशत
खुज्जी – 46.67 प्रतिशत
कोंडागांव – 54.04 प्रतिशत
कोंटा – 30.27 प्रतिशत
मोहला-मानपुर – 56.00 प्रतिशत
नारायणपुर – 46.00 प्रतिशत
राजनांदगांव – 38.00 प्रतिशत
पंडरिया – 39.44 प्रतिशत
10 सीटों पर आमने सामने
दुर्ग संभाग
राजनांदगांव- गिरीश देवांगन Vs डॉ. रमन सिंह
पंडरिया- नीलकंठ चंद्रवंशी vs भावना बोहरा
कवर्धा- मोहम्मद अकबर Vs विजय शर्मा
खैरागढ़- यशोदा वर्मा vs विक्रांत सिंह
डोंगरगढ़ (SC)- हर्षिता स्वामी बघेल Vs विनोद खांडेकर
डोंगरगांव – दलेश्वर साहू Vs भरत लाल वर्मा
खुज्जी- भोला राम साहू Vs गीता घासी साहू
मोहला-मानपुर (ST) – इंद्रशाह मंडावी Vs संजीव साहा
बस्तर संभाग
बस्तर (ST)- लखेश्वर बघेल Vs मनिराम कश्यप
जगदलपुर- जितिन जायसवाल Vs किरण सिंह देव
कोंडागांव (ST)- मोहन मरकाम Vs लता उसेंडी
चित्रकोट (ST)- दीपक बैज Vs विनायक गोयल
कोन्टा (ST)- कवासी लखमा Vs सोयम मुका
दन्तेवाड़ा (ST)- छविन्द्र महेंद्र कर्मा Vs चेतराम अरामी
बीजापुर (ST)- विक्रम मंडावी Vs महेश गागड़ा
केशकाल (ST)- संतराम नेताम Vs नीलकंठ टेकाम
नारायणपुर (ST)-चंदन कश्यप Vs केदार कश्यप
अंतागढ़ (ST)- रूप सिंह पोटाई Vs विक्रम उसेंडी
भानुप्रतापपुर (ST)- सावित्री मंडावी Vs गौतम उइके
कांकेर (ST)- शंकर ध्रुवे Vsआशाराम नेताम
देखें चुनाव से जुड़ी हर खबर, हमारे यूट्यूब चैनल पर:
https://www.youtube.com/watch?v=3plK8e8e_h4
ये भी पढ़ें:
CG Election Live Update: पहले चरण का मतदान शुरू, पॉइंट-टू-पॉइंट लाइव अपडेट
छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान शुरू, 223 प्रत्याशियों का भविष्य होगा तय
पहले चरण की 20 में से इन 16 सीटों पर महिलाएं हैं, निर्णायक भूमिका में, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान, क्या दिग्गज दिखा पाएंगे कमाल?
MP Election 2023: ‘विरोधी दलों की हवा-हवाई बातों में नहीं आना’, मुंगावली में बोलीं मायावती
CG Election 2023 Live, CG Election 2023 Live in hindi, CG Election 2023 update, CG vidhansabha chunav 2023, bansal news, Bansal News Live Update, CG Election 2023 Live Update, सीजी इलेक्शन 2023 लाइव, सीजी इलेक्शन 2023 लाइव इन हिंदी, सीजी इलेक्शन 2023 अपडेट, सीजी विधानसभा चुनाव 2023, बंसल न्यूज, बंसल न्यूज लाइव अपडेट, सीजी इलेक्शन 2023 लाइव अपडेट