Advertisment

CG Election: बुजुर्ग, दिव्यांग और कोरोना संक्रमित डाक मतपत्र से कर सकेंगे मतदान

author-image
Pooja Singh
CG Election: बुजुर्ग, दिव्यांग और कोरोना संक्रमित डाक मतपत्र से कर सकेंगे मतदान

रायपुर: प्रदेश में कोरोना संकट (Corona virus) को देखते हुए भारत निर्वाचन आयोग (election commission)  ने कोरोना संक्रमितों, 80 साल से अधिक आयु के वोटरों को और दिव्यांगों को डाक मतपत्र से मतदान करने की सुविधा दी है। छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अनुसार डाक मतपत्र वितरण, डाक मतपत्र से मतदान और संग्रहण का काम 22 से 24 अक्तूबर तक किया जाएगा।

Advertisment

इन लोगों को मिलेगी सुविधा

दरअसल कोरोना संक्रमण का सबसे अधिक खतरा बुजुर्गों को है। इसी के साथ दिव्यांगों को भी मतदान में किसी तरह की कोई समस्या का सामना ना करना पड़े इसके मद्देनजर स्वास्थ्य मंत्रालय ने उन्हें ये सुविधा मुहैया कराई है।

3 नवंबर को होना है मतदान

आपको बता दें, गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले की मरवाही विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना हैं। जिसके लिए 3 नवंबर मतदान किए जाएंगे जिसका नतीजा अगले 10 नवंबर को आएगा। गौरतलब है कि, इस सीट से विधायक अजीत जोगी के निधन के बाद से ही यह सीट खाली थी। इससे अब उनके बेटे जनता कांग्रेस पार्टी के प्रमुख अमित जोगी इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें