/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/CG-Aachar-Sanhita-2025.webp)
CG Aachar Sanhita 2025
CG Aachar Sanhita 2025: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव एक साथ हो सकते हैं। इसको लेकर सरकार की ओर से तैयारी पूरी हो गई है। वहीं चुनाव निर्वाचन आयोग ने भी इसको लेकर हाल ही में बैठक आयोजित की थी। चुनाव आचार संहिता (CG Aachar Sanhita 2025) को लेकर नगरीय प्रशासन मंत्री और डिप्टी सीएम अरुण साव ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कभी भी आदर्श आचार संहिता लग सकती है। आज 20 जनवरी को दोपहर 3 बजे के बाद आदेश जारी हो सकते हैं। बंसल न्यूज ने इसको लेकर पहले ही अपडेट दे दिया था। बंसल न्यूज की खबर पर मुहर लगी है। इसको लेकर चुनाव आयोग ने आज दोपहर 3 बजे राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी। इसमें तारीखों का ऐलान हो जाएगा।
छत्तीसगढ़ में सोमवार दोपहर के बाद आचार संहिता (CG Aachar Sanhita 2025) प्रभावी हो जाएगी। डिप्टी सीएम और नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव ने कहा कि कभी भी आचार संहिता लग सकती है। हमारी तैयारी पूरी है, कांग्रेस जो भ्रम फैला रही है, ओबीसी आरक्षण कम होने का, वह सरासर झूठ है भारतीय जनता पार्टी सभी नगर निगम, नगर पालिका और पंचायत हर चुनाव जीतेगी।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1881172438622597297
एक दिन पहले हुई साय कैबिनेट में हुए अहम फैसले
CG Cabinet Meeting: छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने एचव्ही-4 श्रेणी के विद्युत उपभोक्ताओं, जिनमें मिनी स्टील प्लांट शामिल हैं, के लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। यह निर्णय स्टील उद्योग की आर्थिक स्थिति और प्रतिस्पर्धा में बने रहने के मद्देनजर लिया गया है।
सरकार ने यह घोषणा की है कि 1 अक्टूबर 2024 से 31 मार्च 2025 तक इन उद्योगों को ऊर्जा प्रभार में प्रति यूनिट एक रुपए की छूट दी जाएगी। यह छूट उन मिनी स्टील प्लांट्स को मिलेगी जिनके पास कैप्टिव पावर प्लांट नहीं हैं, या जिनका पावर प्लांट एक मेगावॉट से कम है, और जिनका लोड 2.5 एमवीए से अधिक है। पढ़ें पूरी खबर...
ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव से पहले पुलिस अधिकारियों के तबादले: ASP से लेकर DSP स्तर के अधिकारियों का ट्रांसफर, देखें सूची
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें