/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/qMxai890-CG-Nikay-And-Panchayat-Chunav.webp)
CG Election 2025: छत्तीसगढ़ में होने वाले नगरीय निकाय चुनावों के लिए मंगलवार को नामांकन का आखिरी दिन था। प्रदेश की एक प्रमुख नगर निगम, रायपुर नगर निगम में इस बार महापौर पद के लिए दो महिलाओं के बीच मुकाबला होने की संभावना है।
भाजपा ने मीनल चौबे को महापौर के पद के लिए अपना उम्मीदवार चुना है, जबकि कांग्रेस ने दीप्ती प्रमोद दुबे को प्रत्याशी बनाया है। नामांकन के अंतिम दिन कई उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया।
अब यह जानकारी सामने आई है कि रायपुर नगर निगम में महापौर और पार्षदों के लिए कुल कितने उम्मीदवारों ने नामांकन किया है।
यह भी पढ़ें: राजनांदगांव में पूर्व IES अफसर बने पार्षद प्रत्याशी: BJP ने वार्ड 24 से दिया टिकट, 2 साल पहले दिया था इस्तीफा
रायपुर नगर निगम के महापौर पद के लिए इतने नामांकन दाखिल
जानकारी के अनुसार, रायपुर नगर निगम के महापौर पद के लिए कुल 28 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है, जिनमें राजनीतिक दलों और निर्दलीयों दोनों के उम्मीदवार शामिल हैं।
वहीं, रायपुर नगर निगम के पार्षद पदों के लिए 491 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया है। पूरे छत्तीसगढ़ में 10 नगर निगमों के महापौर पद के लिए 70 से अधिक उम्मीदवारों ने नामांकन भरा है।
नगर पालिका और नगर पंचायत अध्यक्ष पदों के लिए इतने नामांकन दाखिल
नगर पालिका और नगर पंचायत अध्यक्ष पदों के लिए 600 से ज्यादा उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। इसके अलावा, पूरे प्रदेश में पार्षद पदों के लिए 6 हजार से अधिक लोगों ने नामांकन किया है। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनावों के लिए मतदान 11 फरवरी को होगा और मतगणना 15 फरवरी को की जाएगी।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के प्रथम DGP मोहन शुक्ला का निधन: 85 साल की उम्र में ली अंतिम सांस, CGPSC के भी रह चुके हैं पहले चेयरमैन
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-28-at-11.15.16-PM-682x1024.jpeg)
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें