Advertisment

CG Election 2025 Date Live Update: 22 जनवरी से नामांकन, 11 फरवरी को निकायों में वोटिंग, 15 को रिजल्‍ट, पंचायत की ये डेट

Chhattisgarh Nagariya Nikay Panchayat Chunav 2025 Date Annoucement Update; छत्‍तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर आज राज्‍य निर्वाचन आयोग ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस आयोजित की है। इस पीसी में प्रदेश में होने वाले चुनाव को लेकर तारीखों का ऐलान किया जा रहा है

author-image
Sanjeet Kumar
CG Chunav 2025 Date

CG Chunav 2025 Date

CG Chunav 2025 Date Live Update: छत्‍तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर आज राज्‍य निर्वाचन आयोग ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस आयोजित की है। इस पीसी में प्रदेश में होने वाले चुनाव को लेकर तारीखों का ऐलान किया जा रहा है।

Advertisment

इस बार वन नेशन वन इलेक्‍शन की तर्ज पर राज्‍य निर्वाचन आयोग (CG Chunav 2025 Date) के द्वारा नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव (CG Panchayat Chunav 2025) एक साथ कराए जा रहे हैं। यह दोनों चुनाव एक महीने के अंदर हो जाएंगे। यह चुनाव अलग-अलग चरणों में पूरे किए जाएंगे।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1881285029248295006

15 फरवरी को आएगा निकायों का रिजल्‍ट

छत्तीसगढ़ में नगरीय एवं स्थानीय निकायों के चुनाव (CG Chunav 2025 Date) के लिए चुनाव कार्यक्रम का ऐलान हो गया है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा सोमवार 20 जनवरी को घोषित किए गए चुनाव कार्यक्रम के मुताबिक प्रदेश में सभी नगरीय निकाय संस्थाओं के चुनाव 11 फरवरी को होंगे।

चुनाव का नतीजा 15 फरवरी को सामने आएगा। नगरी निकायों के चुनाव के लिए नामांकन फार्म जमा करने की प्रक्रिया 22 जनवरी से शुरू होगी और प्रत्याशी चुनाव लड़ने के लिए 28 जनवरी तक नामांकन पत्र जमा कर सकेंगे। प्रत्याशियों के लिए नामांकन फॉर्म वापस लेने की तारीख 31 जनवरी घोषित की गई है।

Advertisment

तीन चरणों में होगा पंचायत चुनाव

Panchayat election dates announced

निर्वाचन आयुक्‍त ने घोषणा की है कि त्रि स्‍तरीय पंचायत (CG Panchayat Chunav 2025) चुनाव (CG Chunav 2025 Date) तीन चरणों में होंगे। इस दौरान 17 फरवरी 20 और 23 फरवरी को वोटिंग होगी। इसी के साथ ही 18 फरवरी 21 और 24 फ़रवरी को ग्रामीण क्षेत्रों में काउंटिंग की जाएगी। इसके बाद प्रदेश में आचार संहिता 24 फरवरी को खत्‍म हो जाएगी।

एक चरण में होगा नगरीय निकाय चुनाव

CG Election Schedule

पीसी में राज्‍य निर्वाचन आयुक्‍त ने जानकारी दी कि प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव (CG Chunav 2025 Date) एक चरण में होगा। जबकि त्रि स्‍तरीय पंचायत चुनाव (CG Chunav 2025 Date) तीन चरणों में आयोजित किए जाएंगे।

निकाय ईवीएम और पंचायत चुनाव होंगे बैलेट पेपर से

CG Election Date Schedule

छत्‍तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव (CG Nagariya Nikay Chunav 2025) ईवीएम से होंगे। इसको लेकर राज्‍य निर्वाचन आयोग ने साफ कर दिया है। वहीं प्रदेश में त्रिस्‍तरीय पंचायत चुनाव को लेकर भी बड़ा अपडेट दिया है। पंचायत चुनाव बैलेट पेपर से आयोजित किए जाएंगे। यह चुनाव तीन चरणों में होंगे।

Advertisment

छत्‍तीसगढ़ में कितने नगरीय निकाय

Election Schedule

छत्‍तीसगढ़ में नगरीय निकायों (CG Chunav 2025 Date) की बात करें तो इनको अलग-अलग श्रेणी में बांटा गया है। इसमें 10 नगर निगम हैं। 49 नगर पालिकाएं हैं। 114 नगर पंचायत हैं। बता दें कि शहरी क्षेत्रों में ईवीएम से चुनाव आयोजित किया जाएगा। इसको लेकर पूर्व में नगरीय प्रशासन मंत्री और डिप्‍टी सीएम अरुण साव ने साफ कर दिया था।

ये खबर भी पढ़ें: Swachhata Didi Salary Hike: स्‍वच्‍छता दीदी को बढ़कर हर माह मिलेंगे 8 हजार, नगर निगम को 200 करोड़ देगी CG सरकार

इतनी ही राशि खर्च कर सकेंगे कैंडिडेट्स

CG Panchayat Election Schedule

छत्‍तीसगढ़ निर्वाचन आयोग ने चुनाव (CG Chunav 2025 Date) में उम्‍मीदवारों के लिए खर्च की राशि तय की है। उस सीमा से आगे खर्च नहीं कर सकेंगे। नगर पालिकाओ में 44 लाख 74 हजार 269 मतदाता वोट करेंगे। जिला पंचायत सदस्य के 433 पद पर चुनाव होगा। इसी के साथ ही जनपद पंचायत में 2973 पदों पर वोटिंग होगी। जिला और जनपद के लिए 1 करोड़ 58 लाख 12 हजार 580 मतदाताओं के द्वारा वोट किया जाएगा।

Advertisment

छत्‍तीसगढ़ में इतने मतदाता हैं

Panchayat Election Schedule

Panchayat Election Date Schedule

छत्‍तीसगढ़ में पुरुष मतदाता- 22,20,224 मतदाता हैं। इसमें थर्ड जेंडर मतदाता 498 हैं। जबकि महिला मतदाता- 22,66,747

हैं। प्रदेश के निकायों में कुल वार्ड- 3206 वार्ड हैं। इसके लिए कुल मतदान केंद्र- 5982 बनाए गए हैं।

ये खबर भी पढ़ें: बर्खास्त B.Ed शिक्षकों की जागी उम्‍मीद: CM विष्‍णुदेव साय बोले- हम नहीं चाहते नौकरी जाए! CS कमेटी की सिफारिश पर निर्णय

cg panchayat chunav CG Nagariya Nikay Chunav CG Election 2025 Date
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें