CG Election Nomination 2025: छत्तीसगढ़ के नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की घोषणा के बाद आज 22 जनवरी से नामांकन शुरू प्रक्रिया हो गई है। इस दौरान निकाय चुनाव, पंचायत चुनाव के उम्मीदवार अपना पर्चा दाखिल कर सकेंग। इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से नामांकन के लिए सुबह 10.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामाकंन दाखिल किए जा सकेंगे।
Chattisgarh में निकाय चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है, नामांकन केंद्र से ब्यूरो चीफ गौरव शुक्ला ने लिया जायजा#chattisgarh #CivicElections #CGNews #nomination #election pic.twitter.com/f7rgZDQG8b
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) January 22, 2025
छत्तीसगढ़ में नगर निगमों के लिए नामांकन कलेक्ट्रेट (CG Election Nomination 2025) में जमा होंगे। नामांकन पत्र जमा करने की तारीख 28 जनवरी तय की गई है। इस बीच महापौर और अध्यक्ष, पार्षद पदों के लिए नामांकन के लिए आवेदन मिलना शुरू हो गए हैं। नामांकन पत्र भी आज से ही शुरू हो गए हैं। 29 जनवरी को सभी नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। इसके बाद उम्मीदवार 31 जनवरी को अपना नाम वापस ले सकते हैं। इसके बाद चुनाव चिन्ह का आवंटन होगा।
ये खबर भी पढ़ें: मूंगफली खाने के बाद ना करें इन चीजों का सेवन-
निकाय के नतीजे 15 फरवरी को
छत्तीसगढ़ में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। एक चरण में पूरे नगरीय निकाय (CG Election Nomination 2025) हो जाएंगे। इसके तहत 11 फरवरी को मतदान होगा और 15 फरवरी के नतीजे आ जाएंगे। जबकि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 17, 20 और 23 फरवरी को होंगे। इसके एक दिन बाद 18, 21 और 24 फरवरी को पंचायत चुनाव के नतीजे घोषित हो जाएंगे।
ये खबर भी पढ़ें: Baba Vanga 2025 Predictions: मेष, वृष, मिथुन को लेकर बाबा वेंगा ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी, पलटने वाली है किस्मत