Advertisment

CG Election 2023: पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष ने सैकड़ों समर्थकों के साथ थामा BJP का हाथ, प्रदेश अध्यक्ष ने दिलाई सदस्यता

सीजी में जनता कांग्रेस के पूर्व नेता ओम प्रकाश देवांगन बीजेपी में शामिल हो गए हैं। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने सदस्यता दिलाई है।

author-image
Preeti Dwivedi
MP Pee Scandal: भाजपा को बड़ा झटका, सीधी से इस नेता ने दिया इस्तीफा, कहा... इनकी वजह से छोड़ रहे हैं पार्टी

रायपुर। CG Election 2023: चुनावी साल है ऐसे में नेताओं का फेरबदल जारी है। सीजी में जनता कांग्रेस के पूर्व नेता बीजेपी में शामिल हो गए हैं। आपको बता दें ओम प्रकाश बिरगांव नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष हैं। जिन्हें बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने सैकड़ों नेताओं के साथ बीजेपी की सदस्यता दिलाई है।

Advertisment

पूर्व शिक्षा अधिकारी भी बीजेपी में शामिल

आपको बता दें ओम प्रकाश देवांगन बिरगांव नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष हैं। वे एवज पार्ष रहे हैं। जिन्होंने आज बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ग्रहणा की है। उनके साथ-साथ पूर्व शिक्षा अधिकारी जीआर चंद्राकर ने भी बीजेपी का दामन थामा है। आपको बता दें बीते दिनों मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में गृहमंत्री अमित शाह के एक के बाद एक दौरे हुए हैं।

जिसमें नेताओं को अपनी पार्टी में कार्यकर्ताओं की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए गए थे। इसके बाद आज ही मध्यप्रदेश में भी रामकृष्ण ने कृषि मी कमल पटेल की मौजूदगी में सीएम हाउस में बीजेपी की सदस्या ली थी। तो वही अब सीजी में देवांगन और जीआर चंद्राकर को ओम माथुर और अरुण साव ने सदस्यता दिलाई है।

कांग्रेस को उखाड़ फेकना है

बीजेपी ज्वाइन करने के बाद देवांगन का बड़ा बयान सामने आया है। जहां Om Prakash bjp join उन्होंने कहा है कि आने वाले समय में कांग्रेस को उखाड़ फेंकना है। वहीं दूसरी ओर उन्होंने रायपुर ग्रामीण की सीट जीतने का भी वादा किया। उन्होनें ने सीएम भूपेश पर तंज कसते हुए कहा कि CM विकास को छोड़कर जनता को गेड़ी चढ़ा रहे है।

Advertisment

MP Election 2023: कृषि मंत्री ने दिलाई देह व्यापार के आरोपी को BJP की सदस्या, पहले कहा था अपराधियों को नहीं जगह

CG Election 2023, CG Breaking news, CG om prakash devangan joined bjp, cg hindi news

CG hindi news Bansal News CG Breaking News cg election 2023 cg bjp news om prakash devangan
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें