Advertisment

CG Election 2023: अभनपुर विधानसभा सीट पर किसका है दबदबा, जानिए यहां के चुनावी समीकरण

author-image
Bansal News
CG Election 2023: अभनपुर विधानसभा सीट पर किसका है दबदबा, जानिए यहां के चुनावी समीकरण

अभनपुर। CG Election 2023: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लगा अभनपुर विधानसभा क्षेत्र बेहद अहम सियासी केंद्र रहा है। पिछले 3 दशक से यहां की सियासत में दो बड़े नेताओं के बीच सीधा मुकाबला होता आया है। एक तरफ कांग्रेस विधायक धनेंद्र साहू तो दूसरी तरफ पूर्व विधायक चंद्रशेखर साहू वो नाम हैं जो यहां की राजनीति में सुरमा है। ऐसे में आगामी चुनाव में बड़ा सवाल है रहेगा कि विकास बनाम जातिवाद किसका पलड़ा भारी रहेगा।

Advertisment

2018 विधानसभा चुनाव के हिसाब से इस सीट में वोटरों की कुल संख्या एक लाख 94 हजार 246 है। वर्तमान में धनेंद्र साहू यहां के विधायक है। धनेंद्र साहू का नाम कांग्रेस के दिग्गज नेताओ में शुमार है। वो पांच बार के विधायक है।

2018 में बीजेपी की हुई थी हार

Abhanpur-Assembly-Seat-

2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के धनेंद्र साहू ने बीजेपी के उम्‍मीदवार चंद्रशेखर साहू को 23471 वोटों के बड़े अंतर से हराया था। धनेंद्र साहू को कुल 76761 मिले थे साथ ही बीजेपी के चंद्रशेखर साहू को 53290 वोट मिले थे।

2018 के विधानसभा चुनाव जीतने के बाद धनेंद्र साहू को मंत्री बनाए जाने की काफी उम्मीद थी, लेकिन उन्हें मन्त्रिमंडल में शामिल नही किया गया। उनके बारे में कहा जाता है कि वो क्षेत्र में काफी सक्रिय रहते है। लोगों से मिलते जुलते है। विधायक धनेंद्र साहू हर सप्‍ताह अपने क्षेत्र में जनदर्शन करते हैं और लगाकर लोगों की समस्याएं सुनते है।

Advertisment

1,94,246 वोटर चुनेंगे अपना नेता

इस सीट पर विधानसभा चुनाव 2018 के अनुसार 1,94,246 वोटर हैं जो आगामी विधानसभा चनुाव 2023 में अपना नेता चुनेंगे। इन वोटरों में 97,436 पुरूष मतदाता और 96,802 महिला मतदाता शामिल हैं।

अभनपुर में जातिगत समीकरण

अभनपुर विधानसभा क्षेत्र में साहू समाज के वोटर ज्यादा हैं। उसके बाद दूसरे नंबर पर अनुसूचित जाति के मतदाता है। अभनपुर विधानसभा की स्थिति को देखे तो यहां साहू समाज से ही विधायक चुनकर आते है।

2 बार बीजेपी ने गैर साहू समाज से इस विधानसभा में अपना उम्मीदवार उतारा था और दोनों ही बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इस विधानसभा में कांग्रेस के धनेंद्र साहू और बीजेपी के चंद्रशेखर साहू के बीच ही ज्यादातर मुकाबले हुए है।

Advertisment

अभनपुर में ये हैं चुनावी मुद्दे

अभनपुर विधानसभा क्षेत्र के कई इलाके आज भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित है। सड़क पानी,शिक्षा और किसान एक बड़ा मुद्दा है। वर्तमान में अभनपुर नगर में पानी की काफी किल्लत है। साथ ही बिजली कटौती के साथ सड़कों की खराब स्थिति से भी लोग परेशान है।

इस सीट में इस बार कांग्रसे की ओर से कई दावेदारों का नाम सामने आ रहा है। अभनपुर से बीजेपी ने इंद्र कुमार साहू को अपना उमीदवार बनाया है जो कांग्रेस को हर मुद्दे पर घेर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: 

IND vs AUS ODI: भारत के खिलाफ सीरीज से पहले स्मिथ ने चोट से की वापसी, दिया बड़ा स्टेटमेंट

Advertisment

MP News: 25 सितंबर को फिर से मप्र आएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ता महाकुंभ में होंगे शामिल

PM Modi Varanasi Visit: वाराणसी दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की रखेंगे आधारशिला

PM Modi Varanasi Visit: वाराणसी दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की रखेंगे आधारशिला

Vastu Tips: ऐसे भूलकर भी ना रखें भगवान की मूर्तियां, यहां जानिए पूजा घर से जुड़ी जरूरी बातें

CG Election 2023, Abhanpur Assembly Seat, Chhattisgarh Congress, Chhattisgarh BJP, Assembly Election 2023, Abhanpur Election Equation, छग चुनाव 2023, अभनपुर विधानसभा सीट, छग कांग्रेस, छग बीजेपी, विधानसभा चुनाव 2023, अभनपुर चुनावी समीकरण

chhattisgarh congress chhattisgarh bjp Assembly Election 2023 cg election 2023 छग चुनाव 2023 छग बीजेपी छग कांग्रेस Abhanpur Assembly Seat Abhanpur Election Equation अभनपुर विधानसभा सीट
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें