Advertisment

CG Election 2023: छत्तीसगढ़ में बदल सकती है मतदान की तारीख, दूसरे चरण का नामांकन आज से

CG Election 2023: छत्तीसगढ़ में बदल सकती है मतदान की तारीख, दूसरे चरण का नामांकन आज से

author-image
Preeti Dwivedi
CG Elections 2023: छत्तीसगढ़ चुनाव में महिलाओं का प्रतिनिधित्व, इतनी सीटों पर सस्पेंस

रायपुर। CG Election 2023: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से जुड़ी बड़ी खबरे सामने आ रही है। जहां त्योहार के चलते चुनाव की तारीखों में बदलाव हो सकता है। आपको बता दें इस मामले में पूर्व सीएम रमन सिंह भी चुनाव आयोग से इस मामले मे आवेदन कर चुके हैं। जिस पर आज चुनाव आयोग फैसला ले सकता है।

Advertisment

दूसरे चरण का नामांकन आज से

रायपुर में आज से दूसरे चरण का नामांकन शुरू होगा। इसमें प्रत्याशी 30 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल कर सकते हैं। आपको बता दें दूसरे चरण के लिए 70 विधानसभा में चुनाव होने हैं। जिसमें रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और सरगुजा संभाग शामिल हैं। यहां की  70 विधानसभा में 17 नवंबर को मतदान होना है। पहले चरण की 20 सीटों पर 294 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा था।

कहां-कितना नामांकन

आपको बात दें सीजी में पहले चरण के निर्वाचन के लिए 294 प्रत्याशियों ने 455 नामांकन पत्र भरे हैं। नामांकन के अंतिम दिन 254 नामांकन पत्र दाखिल किए है। इसके बाद अब नामांकन पत्रों की संवीक्षा 21 अक्टूबर यानि आज होगी।

इसमें राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र में 33, कवर्धा में 29, पंडरिया में 20, भानुप्रतापपुर में 15, जगदलपुर और दंतेवाड़ा में 14-14, डोंगरगढ़, डोंगरगांव और अंतागढ़ में 12-12, खैरागढ़ और कोण्डागांव में 11-11, बीजापुर और कोण्टा में 10-10, चित्रकोट में 9, नारायणपुर और खुज्जी में 8-8, कांकेर और केशकाल में 7-7,बस्तर और मोहला-मानपुर में 6-6 नामांकन पत्र दाखिल किया गया है।

Advertisment

CG Election 2023 in hindi, Cg breaking news, cg vidhansabha chunav 2023, cg election 2023 date  news, cg second face nomination 2023, hindi news

hindi news CG Breaking News CG Election 2023 in hindi cg election 2023 date  news cg second face nomination 2023 cg vidhansabha chunav 2023
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें