Advertisment

CG Election News: छत्तीसगढ़ में क्या महिला फैक्टर करेगा काम? इस क्षेत्र में पुरुषों से अधिक महिलाओं ने किया मतदान

CG Election News: छत्तीसगढ़ में क्या महिला फैक्टर करेगा काम, इस क्षेत्र में पुरुषों से अधिक महिलाओं ने किया मतदान

author-image
Preeti Dwivedi
CG Election News: छत्तीसगढ़ में क्या महिला फैक्टर करेगा काम? इस क्षेत्र में पुरुषों से अधिक महिलाओं ने किया मतदान

CG Election News Voting Percent: छत्तीसगढ़ में दो चरणों में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं ने अधिक रुझान दिखाया है। इतना ही नहीं निर्वाचन आयोग द्वारा जो वोटिंग प्रतिशत के आंकड़े जारी किए गए हैं उसके अनुसार वर्तमान में पूर्व सीएम रमन सिंह के क्षेत्र में महिलाओं ने आगे बढ़कर मतदान किया है।

Advertisment

इन सीटों पर महिलाओं का प्रतिशत अधिक

अभी तक जो भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आंकड़े जारी किए गए हैं उसके अनुसार छत्तीसगढ़ में पुरुषों से अधिक महिलाओं ने वोट दिया है। यहां की 90 में से 50 विस सीटें ऐसी हैं जहां पर महिलाओं का प्रतिशत अधिक है।

इतने प्रतिशत महिलाओं ने अधिक दिया वोट

आंकड़ों के अनुसार पुरुषों की तुलना 1 लाख 9 हजार 370 महिला वोटर अधिक हैं। इतना ही नहीं ये वोटर्स सीएम-पूर्व सीएम रमन सिंह के क्षेत्र की हैं। अब ऐसे में देखने वाली बात ये है कि क्या यहां घोषणा पत्र में महिलाओं के मुद्दे इन्हें प्रेरित कर गए हैं।

छत्तीसगढ़ में वो​टर्स

कुल वोटर्स- 2,03,93,160 (2 करोड़ 3 लाख 93 हजार एक सौ साठ हैं)

कुल वोटिंग- 1,55,61,460 (1 करोड़ 55 लाख 61 हजार 4सौ साठ हैं)

इतनों ने नहीं किया वोट: 48,31,700 (48 लाख 31 हजार 7सौ हैं) मतदाता ने वोट नहीं दिया।

Advertisment

10 वोटर्स ने नहीं डाला वोट

जानकारी के अनुसार रायपुर, बिलासपुर, भिलाई और कोरबा में ही 10 लाख से ज्यादा वोटर्स ऐसे हैं जो वोट डालने के लिए घर से बाहर निकले ही नहीं हैं। तो वहीं इस मामले में कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा ने इसके लिए पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को हिी जिम्मेदार ठहरा दिया है।

CG Election 2023 update, Chhattisgarh news, more women voted than men in this area, hindi news, bansal news, hindi news

chhattisgarh news hindi news Bansal News CG Election 2023 update more women voted than men in this area
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें