Advertisment

CG Election 2023: पाटन विधानसभा सीट पर इस बार चाचा और भतीजा आमने-सामने, सियासी पारा हुआ हाई

CG Election 2023: छत्तीसगढ़ में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसे लेकर सियासत तेज हो गई है।

author-image
Bansal news
CG Election 2023: बड़ी खबर! बीजेपी ने जारी की छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए प्रत्याशियों की लिस्ट

पाटन। CG Election 2023: छत्तीसगढ़ में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसे लेकर सियासत तेज हो गई है। छत्तीसगढ़ की बहुचर्चित पाटन विधानसभा सीट से बीजेपी ने विजय बघेल को अपना उम्मीदवार बनाया है। जिसके बाद मामला और भी दिलचस्प हो गया है।

Advertisment

दरअसल, बीजेपी ने अपनी पहली उम्मीदवारों की लिस्ट जारी किया है। इसमें वर्तमान में छत्तीसगढ़ के दुर्ग लोकसभा सीट से सांसद विजय बघेल को पाटन विधानसभा से उम्मीदवार बनाया गया है। इसी सीट से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी चुनाव लड़ते हैं। जिसके बाद मामला बहुत दिलचस्प हो गया है।

पाटन विधानसभा चुनाव 2018 के परिणाम

पाटन विधानसभा सीट छत्तीसगढ़ की महत्वपूर्ण विधानसभा सीट है, जहां 2018 में कांग्रेस के भूपेश बघेल ने बीजेपी के मोतीलाल साहू को करीब 28,000 मतों से हराकर जीत दर्ज की थी। 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को इस सीट से करीब 84,352 मत मिले थे और वहीं बीजेपी को 56,875 वोट मिले थे।

publive-image

इस सीट से कुल 9 प्रत्यासी चुनाव मैदान में थे जिनके लिए 1,62,802 मतदाताओं ने मतदान किया था। रिजेक्टेड और नोटा के कुल 3,935 मत थे। वहीं, कुल वोट प्रतिशत 83.26% रहा था।

Advertisment

2023 में किसको चुनेगी जनता?

इस बार पाटन विधानसभा सीट के परिणाम किस पार्टी के पक्ष में होंगे, यह जनता को तय करना है। पाटन विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 2018 के हिसाब से 1,95,539 है, जो 2023 के विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों की किस्मत तय करते हुए अपना मतदान करेंगे।

पाटन विधानसभा सीट फैक्ट

मध्य प्रदेश से 2003 में अलग होकर बने राज्य छत्तीसगढ़ के पाटन विधानसभा से पहली बार विधायक बने थे भूपेश बघेल।

पाटन विधानसभा सीट को भूपेश बघेल का गढ़ माना जाता है।

2008 के विधानसभा चुनाव में विजय बघेल ने भूपेश बघेल को हराकर पाटन विधानसभा के इस किले को भेद दिया था।

Advertisment

पाटन विधानसभा में शुरू से ही कांग्रेस और बीजेपी की सीधी तकरार रही है।

CG Elections 2023: भरतपुर – सोनहत विधानसभा का लेखाजोखा और चुनाव परिणाम 2018

CG Elections 2023: पाटन विधानसभा पर रहेगी सबकी नजर, चाचा-भतीजा में देखने को मिलेगी टक्कर

CG Elections 2023: सीजी में कांग्रेस की अलोचना पर पवन खेड़ा केजरीवाल पर किया पलटवार

Advertisment

CG Elections 2023: अरविंद केजरीवाल ने दीं 10 गारंटी, 300 यूनिट बिजली फ्री, इन लोगों का बिल होगा माफ

CG Election 2023, Patan Assembly Election, Chattisgarh Patan Vidhansabha, patan Vidhansabha, Patan Assembly Election 2023, सीजी चुनाव 2023, पाटन विधानसभा चुनाव, छत्तीसगढ़ पाटन विधानसभा, पाटन विधानसभा, पाटन विधानसभा चुनाव 2023

cg election 2023 Chattisgarh Patan Vidhansabha Patan Assembly Election Patan Assembly Election 2023 patan Vidhansabha
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें