CG Election 2023: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए कुछ ही महीने बचे हुए है। कांग्रेस पार्टी से विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा रखने वाले कांग्रेस नेताओं के लिए उम्मीदवारी की प्रक्रिया का आज अंतिम दिन है। इसकी जानकारी प्रदेश कांग्रेस कमिटी की तरफ से मिली है।
नंदकुमार साय ने पेश की दावेदारी
हाल ही में भाजपा से कांग्रेस मे आए CSIDC अध्यक्ष और आदिवासी समाज के बड़े नेता डॉ नंदकुमार साय ने भी अपनी दावेदारी पेश कर दी है। नंदकुमार साय ने लैलूंगा विधानसभा सीट से अपनी दावेदारी पेश की है। डॉ. नंद कुमार साय ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी को दावेदारी का आवेदन सौंप दिया है।
ऐसे होगा उम्मीदवारों का चयन
आवेदन की प्रक्रिया के बाद ब्लॉक स्तर पर गठित कमिटी कुल आवेदनों में से पांच दावेदारों की अनुशंसा करेगी। इसके बाद जिला कांग्रेस कमिटी की बैठक में इन आवेदनों पर चर्चा और समीक्षा होगी।
आवेदक के मूल्यांकन के बाद जिला कांग्रेस कमिटी इनमे से तीन दावेदारों की अनुशंसा प्रदेश कांग्रेस कमिटी को प्रेषित करेगी। दावेदार को सामाजिक गतिविधियां भी बताना होगा। वही अंतिम चरण में अनुशंसा सूची पर पीसीसी विचार करेगी।
ये भी पढ़ें:
Chandrayaan-3: चंद्रमा पर उतरने के करीब पहुंचा भारत, 27 अगस्त को कराई जा सकती है लैंडिंग
UP Evening School Opening: यूपी में पहली बार देर शाम खुलेगें स्कूल, 23 अगस्त का जारी सरकारी आदेश