Advertisment

CG election 2023: अंबिकापुर में इन जातियों का है दबदबा, जानिए क्‍या हैं चुनावी मुद्दे?

अंबिकापुर में मूलभूत समस्याओं के समाधान को ही चुनावी मुद्दा बनाया गया। लेकिन अब यहां यातायात सुविधाओं का विस्तारर करने की मांग भी उठ रही है।

author-image
Bansal news
CG Elections 2023: कृषि विभाग के अफसर ने राजनीति के लिए छोड़ दी सरकारी नौकरी, इस पार्टी का थामा हाथ

CG election 2023: अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले की अंबिकापुर विधानसभा सीट से डिप्‍टी सीएम टीएस सिंह देव तीन बार से लगातार निर्वाचित होते आ रहे हैं। इसलिए इसे हाईप्रोफाइल सीटों में शामिल किया गया है।

Advertisment

विधानसभा चुनाव 2023 में उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव ने कांग्रेस को सत्ता में लाने के लिए अहम भूमिका निभाई थी। सरगुजा संभाग की 14 सीटों पर उनका सीधा प्रभाव माना जाता है।

हम इस सीरीज में विधानसभा चुनाव 2023 के मुद्दों और चुनावी समीकरण के बारें में जानकारी दे रहे हैं।

अंबिकापुर में इन जातियों का है दबदबा

अंबिकापुर सीट भले ही अनारक्षित है, लेकिन यहां ग्रामीण और आदिवासी समाज के लोग ही जीत हार का फैसला करते हैं।

Advertisment

इस सीट पर उरांव, कंवर और गोंड समाज के मतदाताओं की संख्‍या अधिक है, जो चुनावी परिणाम में अहम भूमिका निभाते हैं। इसके अलावा रजवार जाति के मतदाताओं की बाहुल्यता भी इस विधानसभा सीट पर है।

अम्बिकापुर में ये रहेंगे चुनावी मुद्दे

इस विधानसभा सीट पर CG election 2023 में मूलभूत समस्याओं के समाधान को ही चुनावी मुद्दा बनाया गया। लेकिन अब यहां यातायात सुविधाओं का विस्‍तार करने की मांग की जा रही है।

अम्बिकापुर सीट प्रदेश ही नहीं बल्की देश की सियासत के निशाने पर है। जिसका मुख्‍य कारण उदयपुर क्षेत्र में संचालित कोयला खदानों को माना जाता है।

Advertisment

अम्बिकापुर की जनता मेडिकल कॉलेज में आधुनिक सुविधाओं का विस्‍तार कराने की मांग कर रही है, जिससे लोगों को इलाज की उचित सुविधा मिल सके।

जनता तय करेगी परिणाम

अम्बिकापुर में विधानसभा चुनाव 2018 के अनुसार 22,6,012 वोटर हैं, जो 2023 के चुनाव में अपना नेता चुनेंगे। हालांकि यहां कांग्रेस का दबदबा है और पिछले तीन बार से लगातार टीएस सिंह देव इस सीट से विधायक चुने गए है।

बीजेपी ने 2023 के चुनाव को लेकर अपनी पहली सूची जारी कर दी है। लेकिन इसमें अम्बिकापुर विधानसभा सीट का नाम समाने नहीं आया है। वहीं कांग्रेस की बात की जाए जो यहां से 100 उम्‍मीवारों ने दावेदारी के लिए आवेदन किए हैंं। जिसपर पीसीसी कमैटी विचार कर रही है।

Advertisment

ये भी पढ़ें:

CG Election 2023: अंबिकापुर विधानसभा का लेखाजोखा और चुनाव परिणाम 2018 

CG Election 2023: जानिए पूर्व सीएम डॉ. रमन कुमार से जुड़ी खास बातें, UN भी कर चुका है सराहना

CG Election 2023: चुनावी तैयारियां तेज, निर्वाचन आयोग, कांग्रेस चुनाव घोषणा पत्र समिति की बैठक

CG Election 2023: जानिए राजनांदगांव विधानसभा सीट का लेखाजोखा और चुनाव परिणाम 2018

CG Election 2023: CM अरविंद केजरीवाल की गारंटी घर-घर पहुंचाने की तैयारी, “आप” ने बनाई ग्राम समितियां

CG election 2023, Ambikapur Assembly Seat, TS Singh Baba, election issues, अंबिकापुर विधानसभा, चुनावी मुद्दे, डिप्‍टी सीएम टीएस सिंह देव, टीएस सिंह बाबा,

cg election 2023 Election Issues चुनावी मुद्दे डिप्‍टी सीएम टीएस सिंह देव Ambikapur Assembly Seat TS Singh Baba अंबिकापुर विधानसभा टीएस सिंह बाबा
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें