Advertisment

CG Election 2023: दुर्ग शहर विधानसभा में होगा दिलचस्प मुकाबला, BJP ने गजेंद्र यादव पर जताया भरोसा, जानिए यहां का चुनावी गणित

छत्‍तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद साभी राजनीतिक पार्टीयों ने आपनी तैयारियां तेज कर दी हैं।

author-image
Bansal News
CG Election 2023: दुर्ग शहर विधानसभा में होगा दिलचस्प मुकाबला, BJP ने गजेंद्र यादव पर जताया भरोसा, जानिए यहां का चुनावी गणित

दुर्ग। CG Election 2023: छत्‍तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद साभी राजनीतिक पार्टीयों ने आपनी तैयारियां तेज कर दी हैं।

Advertisment

इधर बीजेपी ने अपने प्रत्‍याशियों की दो लिस्‍टें जारी कर दी हैं, जिसमें कुल 85 नाम सामने आए हैं वहीं पांच सीटों के उम्‍मीदवारों की नामों का इंतजार है।

बीजेपी ने अपनी दूसरी लिस्‍ट में दुर्ग शहर विधानसभा से पिछड़ा वर्ग मोर्चा, छत्तीसगढ़ के प्रदेश उपाध्यक्ष गजेंद्र यादव को प्रत्याशी बनाया है।

बता दें कि गजेंद्र यादव पिछले लंबे समय से भाजपा संगठन और आरएसएस से जुड़ हुए हैं। साथ ही वह क्षेत्र में भी कई दिनों से सक्रिय है।

Advertisment

2018 में किसने मारी बाजी?

विधानसभा चुनाव 2018 में दुर्ग शहर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अरुण वोरा ने जीत हासिल की थी, उन्‍होने अपने प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी चंद्रिका चंद्राकार को 21 हजार से अधिक वोटों के अंतर से हराया था।

वहीं 2018 में यहां त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिला था। क्‍योंकि जोगी कांग्रेस प्रत्‍याशी प्रताप मध्यानी भी चुनाव मैदान में कांटे की टक्कर दे रहे थे।

2,17,600 वोटर चुनेगें अपना नेता

अगर मतदाताओं की बात की जाए, तो दुर्ग शहर विधानसभा सीट में कुल 2,17,600 वोटर हैं, जो आगामी चुनाव में अपना नेता चुनेंगे। इन मतदाताओं में 1, 8, 610 पुरुष वोटर, साथ ही 1,8,990 महिला वोटर शामिल हैं।

Advertisment

कौन तय करता है जीत और हार

दुर्ग शहर विधानसभा सीट पर पिछड़ा वर्ग समुदाय का दबदवा है, जो उम्‍मीदवारों के भाग्य का फैसला करता है।  इसके अलावा यहां अल्पसंख्यक सहित अन्य वर्ग के वोटर भी रहते हैं।

वहीं साहू समाज के लोगों की बहुलता होने के चलते यह समाज ही यहां चुनावों में निर्णायक भूमिका अदा करता है।

ये हैं चुनावी मुद्दे

अगर यहां की समस्‍याओं की बात की जाए तो आज भी लोग मूलभूत सुविधाओं से जूझ रहे है। लोगों का कहना है कि अमृत मिशन योजना का कार्य पूरा नहीं किया, जिससे वार्डों गंदे पानी की सप्‍लाई होती है और बीमारियों का डर सता रहा हैं।

Advertisment

क्षेत्र में होने वाले विकास कार्यों की गती भी काफी कमी है। वहीं शहर में पार्किंग की समस्या आम बात बनी हुई है। इसके अलावा यहां अवैध अतिक्रमण भी एक बड़ी समस्‍या बनी हुई है।

ये भी पढ़ें:

Tiger 3 Trailer Timing: 16 अक्टूबर को इतने बजे रिलीज होगा टाइगर 3 का ट्रेलर, एक्टर ने शेयर की पोस्ट

Dalip Singh Saund Award: अमेरिकी सांसद राजा कृष्णमूर्ति को मिला पुरस्कार, जानिए क्यों किया सम्मानित

CG Election 2023: बिल्हा विधानसभा सीट पर बीजेपी ने छठवीं बार धरमलाल कौशिक पर जताया भरोसा, जानिए क्‍या हैं यहां के चुनावी समीकरण?

CG News: सारंगढ में हाथियों का उत्पाद, 7 एकड़ में लगी फसल सहित किसान के ट्रैक्टर को किया तहस-नहस

CG News: सारंगढ में हाथियों का उत्पाद, 7 एकड़ में लगी फसल सहित किसान के ट्रैक्टर को किया तहस-नहस

Chhattisgarh Election 2023, Durg City Assembly Seat, BJP Candidate Gajendra Yadav, BJP, Congress, Gajendra Yadav Durg, Durg shahar vidhanasabha Seat, Chhattisgarh Election 2023 in  hindi

Congress bjp Chhattisgarh Election 2023 Chhattisgarh Election 2023 in hindi BJP Candidate Gajendra Yadav Durg City Assembly Seat Durg shahar vidhanasabha Seat Gajendra Yadav Durg
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें