CG Election 2023: दूसरे चरण के नामांकन के लिए कल अंतिम दिन था. जिसमें 1219 प्रत्याशियों ने 1985 नामांकन पत्र दाखिल किए . तो वहीँ निर्छवाचन आयोग द्तीवारा जारी आंकड़ों के अनुसार सीजी में पुरुष मतदाताओं की अपेक्षा महिला मतदाताओं की संख्या अधिक हो गई है.
इतने वोटर्स करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
बता दें प्रदेश के 2 करोड़ 3 लाख 93 हजार वोटर प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. इन आकड़ों के मुताबिक पुरुष मतदाता कि संख्या कुल 1,01,35,561 है. वहीं 1,02,56,886 महिला मतदाता हैं. तो वहीं 553 थर्ड जेंडर मतदाता हैं.
पहले चरण में इतने मतदाता करेंगे मतदान
पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को होने वाला है, जिसमें 40,78,681 मतदाता 20 विधानसभा क्षेत्र में मतदान करेंगे. दूसरे चरण में 1,63,14,479 मतदाता 70 विधानसभा क्षेत्र में मतदान करेंगे. पहला और दूसरा दोनों ही चरणों की मतगणना 3 दिसंबर 2023 को होगी.
दूसरे चरण के लिए इतने नामांकन पत्र हुए दाखिल
बता दें रायपुर, 30 अक्टूबर 2023/ विधानसभा आम निर्वाचन-2023 के अंतर्गत दूसरे चरण के 70 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए लिए कुल 1219 प्रत्याशियों ने 1985 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं. दूसरे चरण के लिए कल नामांकन के अंतिम दिन कुल 1245 नामांकन पत्र दाखिल किए गए.
70 विधानसभा क्षेत्र शामिल
विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत दूसरे चरण में रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग तथा सरगुजा संभाग के कुल 70 विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं. वहीं दूसरे चरण के लिए नामांकन पत्रों की संवीक्षा 31 अक्टूबर को होगी. प्रत्याशी 2 नवम्बर तक अपने नाम वापस ले सकते हैं.
दूसरे चरण के लिए 17 नवंबर को कुल 1 करोड़ 63 लाख 14 हजार 479 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. जिसमें 81 लाख 41 हजार 624 पुरुष मतदाता और 81 लाख 72 हजार 171 महिला मतदाता तथा 684 तीसरे लिंग के मतदाता भी शामिल हैं.
17 नवंबर को होगा इन क्षेत्रों में मतदान
विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत दूसरे चरण में इन क्षेत्रों में मतदान होंगे. जिसमें भरतपुर-सोनहट, मनेन्द्रगढ़, बैकुंठपुर, प्रेमनगर, भटगांव, प्रतापपुर, रामानुजगंज, सामरी, लुण्ड्रा, अम्बिकापुर, सीतापुर, जशपुर, कुनकुरी, पत्थलगांव, लैलूंगा, रायगढ़, सारंगढ़, खरसिया, धर्मजयगढ़ शामिल हैं.
इसी के साथ रामपुर, कोरबा, कटघोरा, पाली-तानाखार, मरवाही, कोटा, लोरमी, मुंगेली, तखतपुर, बिल्हा, बिलासपुर, बेलतरा, मस्तूरी, अकलतरा, जांजगीर-चांपा, सक्ती, चंद्रपुर, जैजैपुर, पामगढ़, सराईपाली, बसना, खल्लारी, महासमुंद, बिलाईगढ़, कसडोल, बलौदाबाजार, भाटापारा, धरसींवा, रायपुर ग्रामीण, रायपुर नगर पश्चिम
रायपुर नगर उत्तर, रायपुर नगर दक्षिण, आरंग, अभनपुर, राजिम, बिन्द्रानवागढ़, सिहावा, कुरूद, धमतरी, संजारी बालोद, डोंडीलोहारा, गुण्डरदेही, पाटन, दुर्ग ग्रामीण, दुर्ग शहर, भिलाई नगर, वैशाली नगर, अहिवारा, साजा, बेमेतरा और नवागढ़ विधानसभा क्षेत्रों में 17 नवंबर 2023 को मतदान होगा.
ये भी पढ़ें:
Rajasthan Assembly Elections: चुनाव से पहले आप उम्मीदवार पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज, किया गिरफ्तार
Maratha Reservation Movement: आंदोलन के दौरान आगजनी के बाद लगा कर्फ्यू, इंटरनेट सेवा ठप
Business Tips: कम लागत में शुरू करें ये 3 बिजनेस, हर महीने होगी हजारों की कमाई
CG Assembly Election 2023, CG Election 2023, छतीसगढ़ चुनाव, Chhattisgarh Election 2023, Chhattisgarh Election, रायपुर न्यूज, Chhattisgarh Politics, छतीसगढ़ पॉलिटिक्स, CG News, CG Assembly