सरगुजा से रोशन सोनी की रिपोर्ट। छत्तीसगढ़ के जनजातीय बाहुल्य सरगुजा की सीतापुर विधानसभा सीट एसटी वर्ग के लिए आरक्षित है। जिसे कांग्रेस का अभेद किला कहा जाता है। अगर यहां के इतिहास की बात करें तो आजादी के बाद से अब तक भाजपा इस सीट पर जीत नहीं पाई।
सीतापुर में कांग्रेस का कब्जा
आजादी के बाद अस्तित्व में आई सीतापुर विधानसभा पर 1951 से आज तक कांग्रेस का कब्जा बरकरार है। यहां पंद्रह बार चुनाव हुए, जिसमें कांग्रेस 12 बार और 3 बार निर्दलीय प्रत्याशी की जीत हुई। लेकिन बीजेपी कोई उम्मीदवार यहां से जीत नहीं पाया
जमीन तलाशने में जुटी बीजेपी
इधर विधानसभा चुनाव 2023 में भाजपा इस सीट पर जीतने के लिए जमीन तलाशने में जुट गई है, वहीं कांग्रेस एक बार फिर सीतापुर से जीत का दावा करती नजर आ रही है। वर्तमान में अमरजीत भगत लगातार 4 बार से विधायक निर्वाचित हो रहे हैं।
भाजपा वर्तमान विधायक अमरजीत भगत को बाहरी प्रत्याशी बताकर, बुनियादी सुविधाओं की कमी होने और हाल ही में हुए इस विधानसभा क्षेत्र में जमीन घोटाले, भ्रष्टाचार और अधूरे पड़े एनएच 43 के निर्माण व सीतापुर शहर की खस्ताहाल सड़क का मुद्दा बनाकर कांग्रेस को घेर रही है।
हमारी टीम ने सीतापुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों से बातचीत की, तो ग्रामीणों ने बताया कि यहां आज तक कुछ भी विकास नहीं हुआ है, तो वहीं कुछ लोगों ने क्षेत्र में बढ़िया विकास होने का दावा किया है।
ये हैं बीजेपी के संभावित उम्मीदवार
इधर हाल ही में सेना की नौकरी छोड़ भूतपूर्व सैनिक रामकुमार टोप्पो भी भाजपा से विधानसभा चुनाव में उतरने की तैयारी कर रहे हैं। साथ ही उन्हें बीजेपी का संभावित उम्मीदवार बताया जा रहा है।
टोप्पो ने कहा कि इस बार सीतापुर क्षेत्र की जनता बाहरी प्रत्याशी से ऊब चुकी है, क्षेत्र का विकास नहीं होने से जनता ने अपना मूड बना लिया है और इस बार बीजेपी जरूर चुनाव जीतेगी। उन्होने आगें कहा कि बीते 20 साल से इस क्षेत्र के लोगों का कोई विकास नहीं हुआ है और जनता की स्थिति जस की तस बनी हुई है।
कांग्रेस के राज में विधायक और मंत्री के हाथों सिर्फ उनका और उनके अपने लोगों का ही विकास हुआ है, इसलिए इस बार का चुनाव काफी दिलचस्प होगा और जनता भाजपा को जीताकर लाएगी।
कांग्रेस के कार्य से जनता खुश
बंसल न्यूज से बातचीत करते हुए विधायक और खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने बहुत अच्छा काम किया है, जिससे जनता काफी खुश है। बीजेपी यहां से किसी को भी मैदान में उतार ले, लेकिन जीत तो कांग्रेस पार्टी की ही होगी।
यह भी जानिए
बहरहाल जंगल, झरनों,कुदरत के करिश्मा और तिब्बतियों के लिए मशहूर मैनपाट भी इसी विधानसभा सीट सीतापुर क्षेत्र का हिस्सा है, जो जशपुर और रायगढ़ की सीमा से लगा हुआ है।
यहां के ज्यादातर कस्बे कटनी-गुमला नेशनल हाईवे के किनारे बसे हैं। हालांकि आने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में जनता इस विधानसभा सीट से आपना नेता किसे चुनती है, ये तो समय ही बताएगा।
ये भी पढ़ें:
Business Tips: फेस्टिव सीजन में शुरू करें ये बिज़नेस, कम निवेश में होगी ज्यादा आमदनी
CG Election 2023: कोलता समाज ने रायगढ़ से की टिकट दावेदारी, नुआखाई त्योहार पर हुआ मिलन समारोह
MP News: कटनी में लगा गंदगी का अंबार, कम छोड़ अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे सफाईकर्मी, जाने पूरी खबर
Chhattisgarh Election 2023, Sitapur Assembly Seat, Chhattisgarh Congress, Chhattisgarh BJP, Bansal News