रायपुर: सांसद सरोज पांडे ने रक्षाबंधन पर भाई सीएम भूपेश को राखी भेजकर दुख जताया है. सरोज पांडे ने पत्र लिखकर कहा कि भाई आपने मेरा उपहास उड़ाया. क्या आप यही भावना शैलजा और ममता बनर्जी के लिए भी रखते हैं. क्या मेरे बड़े भाई मुख्यमंत्री इस बयान के लिए मुझसे माफी मांगेंगे.
सरोज पांडे के पत्र पर भूपेश बघेल का जवाब
सरोज पांडे के पत्र का सीएम भूपेश बघेल ने जवाब देते हुए कहा कि हमारे अध्यक्ष आदिवासी है उनका मजाक उड़ा रही थी. उन्होंने हमारे अध्यक्ष को बच्चा कहा था. इसपर मैंने कहा था दीपक बैज शादीशुदा है, सरोज पांडे की शादी नहीं हुई है, इसमें अपमान वाली कहां की बात है.
सीएम ने राखी के बदले भेजा गिफ्ट
इस पर सीएम ने भी राखी के बदले बहन को गिफ्ट भेज दिया है. सीएम ने ट्वीट कर कहा कि मेरी बहन सरोज पांडेय ने मेरे लिए राखी भेजी है, मैं अपनी बहन को गिफ्ट भेज रहा हूं. रक्षा के लिए हर वक्त खड़े रहने का वादा करता हूं. और प्रदेश की सभी बहनों को रक्षाबंधन की बधाई.
ये है मामल
आपको बता दें कि पीसीसी चीफ दीपक बैज ने एक बयान दिया था. जिसपर सरोज पांडे ने दीपक बैज को बच्चा बता दिया था. जिसके बाद सीएम भूपेश ने सरोज पांडे पर अविवाहित होने की टिप्पणी की थी. सीएम के इसी बयान से सरोज पांडे आहत हो गईं थी. जिसको लेकर उन्होंने सीएम को लेटर लिखा था.
ये भी पढ़ें:
Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में करिए निवेश, मिलेगा 7.4 प्रतिशत का रिटर्न
Basmati Rice Export: इससे कम कीमत के बासमती चावल के निर्यात पर रोक, केंद्र सरकार का निर्देश
MP SET 2023: एमपी सेट का एडमिट कार्ड हुआ जारी, ऐसे डाउनलोड करें हॉल टिकट
CG Election 2023, Chhattisgarh Election, Rakshabandhan, CM bhupesh baghel, MP saroj pandey, bjp CG, CG congress