Advertisment

CG Phase 2 Update: छग में दूसरे चरण का मतदान शुरू, यहां पढ़ें चुनाव से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरें

CG Phase 2 Update: छत्तीसगढ़ में आज दूसरे चरण का मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो चुका है। 90 में से बची 70 सीटों पर आज वोटिंग हो रही है।

author-image
Bansal news
CG Phase 2 Update: छग में दूसरे चरण का मतदान शुरू, यहां पढ़ें चुनाव से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरें

CG Phase 2 Update: छत्तीसगढ़ में आज दूसरे चरण का मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो चुका है। 90 में से बची 70 सीटों पर आज वोटिंग हो रही है। बीते 7 नवंबर को छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान हुआ था।

Advertisment

14 लाख मतदाता चुनेंगे प्रतिनिधि

Durg News: विधानसभा निर्वाचन-2023 के अंतर्गत जिले के 14 लाख 31 हजार 350 मतदाता अपने जनप्रतिनिधि चुनेंगे। जिसमें 7 लाख 12 हजार 67 पुरूष मतदाता एवं महिला मतदाता 7 लाख 19 हजार 228 तथा तृतीय लिंग 55 मतदाता है।

-- विधानसभा क्षेत्र 62 पाटन के कुल मतदाता 216661 है। जिसमें पुरूष मतदाता 107574 एवं महिला 109086, विधानसभा क्षेत्र 63 दुर्ग ग्रामीण में कुल मतदाता 219978 है, जिसमें मतदाता पुरूष 109526 एवं महिला 110447 तथा अन्य 5 मतदाता है।

-- वही विधानसभा क्षेत्र 64 दुर्ग शहर में कुल मतदाता 227244 है, जिसमें पुरूष 111426 एवं महिला 115797 तथा अन्य 21 मतदाता है। विधानसभा क्षेत्र 65 भिलाई नगर में कुल मतदाता 168345 है, जिसमें मतदाता पुरूष 84500 एवं महिला 83842 है।

Advertisment

-- विधानसभा क्षेत्र 66 वैशाली नगर में कुल मतदाता 250471 है, जिसमें पुरूष 125410 एवं महिला 125050 तथा अन्य 11 मतदाता, विधानसभा क्षेत्र 67 अहिवारा में कुल मतदाता 244255 है, जिसमें मतदाता पुरूष 120942 एवं महिला 123301, विधानसभा क्षेत्र 68 साजा (आंशिक) में कुल मतदाता 86165 है, जिसमें मतदाता पुरूष 43510 एवं महिला 42653 व अन्य 2 मतदाता है।

मतदान केन्द्रों में मॉक पोल शुरु

सक्ती: जिले में की 3 विधानसभा सीटों के लिए 767 मतदान केंद्रों में मतदान होने है। जिले में 6.67 लाख मतदाता मतदान करेंगे। सुबह से ही मतदान केन्द्रो में मतदाता पहुंच रहे है। 8 बजे से शुरु होगी मतदान तैयारी पूर्ण हो गई है।

8 बजे से शुरू होगा मतदान

सूरजपुर: लोकतंत्र के महापर्व में आज सूरजपुर जिले में 5लाख 78 हाजर 971 मतदाता हिस्सा लेंगे। जिले की 3 विधानसभा प्रेमनगर, भटगॉव और प्रतापपुर में आज 8 बजे से शुरू मतदान होगा। तीनों विधानसभा 2 लाख 89 हजार 232 महिला मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगी।

Advertisment

जबकि लोकतंत्र के महापर्व में 2 लाख 89 हजार 731 पुरुष मतदाता हिस्सा लेंगे। जिले की तीनों विधानसभा में 728 मतदान केंद्रों में मतदान होगा। जिले के दो विधानसभा सीटों पर बनाया गया है 10-10 संगवारी पोलिंग बूथ।

धमतरी में मॉक पोल शुरू

CG News: धमतरी जिले की तीनों विधानसभा धमतरी कुरूद सिहावा में आज मतदान होना है। जिसके चलते धमतरी विधानसभा के मेनोनाईट मतदान केंद्र में राजनीतिक पार्टियों के एजेंट की मौजूदगी में मॉक पोल किया गया।

सबसे बड़ा काम वोट देना

अंबिकापुर में सुबह से वोटिंग को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है। सुबह से ही 2 घंटे से मतदाता कतर में लगे। मतदान केंद्र क्रमांक 133 बिलासपुर रोड लक्ष्मीपुर का नजारा, लक्ष्मीपुर मतदान केंद्र में कुल 1002 मतदाता, पुरुष 490 व महिला 512 है।

Advertisment

वहीं महिला मतदाता काफी उत्साहित है। बंसल न्यूज पर बातचीत पर बोली महिला मतदाता - सबसे बड़ा काम वोट देना है।

ये भी पढ़ें: 

Anti Aging Superfoods: अपनी डाइट में शामिल करें ये 5 सुपरफूड, शरीर में कोलेजन होगा बूस्ट

Eden Gardens: 1996 वर्ल्ड कप के दिल दहला देने वाले दंगों से लेकर रोहित के दोहरे शतक तक, आईए जानें ईडन गार्डंस के अद्भुत इतिहास के बारे में

Aaj ka Rashifal: इस राशि के जातकों के प्रेम संबंध और पारिवारिक रिश्तों में मिठास बनी रहेगी, जानें अपना राशिफल

CG Elections 2023: मतदान से पहले धमतरी में नक्सलियों ने दो बारूदी सुरंगों में किया विस्फोट, जानें पूरी खबर

AUS vs SA: आस्ट्रेलिया ने 3 विकेट से जीता मुकाबला, 19 को फाइनल में भारत से होगी भिड़ंत

CG Election 2023, CG Election 2023 Voting Live Updates, CG Politics, CG Voting Live Updates, CG Assembly Elections 2023, सीजी चुनाव 2023, सीजी चुनाव 2023 वोटिंग लाइव अपडेट, सीजी राजनीति, सीजी वोटिंग लाइव अपडेट, सीजी विधानसभा चुनाव 2023

CG Politics cg election 2023 CG Assembly Elections 2023 CG Election 2023 Voting Live Updates CG Voting Live Updates
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें