बलौदाबाजार। CG Election 2023: छत्तीसगढ़ में कसडोल प्रदेश की सबसे बड़ी विधानसभा सीट है। जहां बीजेपी ने अभी तक अपना प्रत्याशी तय नहीं किया है। कांग्रेस ने काफी कयास के बाद रविवार देर रात अपने प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी कर दी है।
इसमें हाईप्रोफाइल सीट मानी जाने वाली बलौदाबाजार की कसडोल विधानसभा से मौजूदा विधायक शकुंतला साहू की जगह पार्टी ने तेलघानी बोर्ड के अध्यक्ष संदीप साहू पर भरोसा जताया है।
टिकट कटने पर क्या बोली MLA?
इधर विधायक शकुंतला साहू ने कहा कि पार्टी ने 2018 में मुझे टिकट दिया था। अब बड़े भाई संदीप साहू को टिकट मिला है, वो समर्पित होकर कांग्रेस पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी का समर्थन करेंगी, और एक बार फिर प्रदेश में भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनेगी।
कासडोल में जातिगत समीकरण
बता दें कि यहां कुल 3 लाख 62 हजार मतदाता है। जिसमें सबसे अधिक सतनामी समाज से 1 लाख 20 हजार वोटर है।
इसके अलावा साहू समाज से 95 हजार, कुर्मी से 45 हजार, निषाद समाज के 30 हजार और आदिवासी समुदाय से 35 हजार वोटर है।
चुनाव आयोग ने कासडोल में कुल 402 बूथ बनाए हैं, जहां शांतिपूर्वक मतदान किया जाएगा।
नामांकन वापसी का अखिरी दिन आज
बता दें प्रदेश में दो चरणों में मतदान होना है, जिसे पहल चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया समाप्त हो गई है। वहीं आज नामांकन वापिस लेने का अखिरी दिन है।
इस दिन होगी वोटिंग
दूसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। साथ ही पहले चरण के लिए 7 नवंबर को मतदान किया जाएगा।
17 नवंबर को दूसरी चरण के लिए वोटिंग होगी। साथ ही 3 दिसंबर को विधानसभा चुनाव के परिणाम जारी किए जाएंगे।
ये भी पढ़ें:
CG Election 2023: कसडोल से संदीप साहू कांग्रेस प्रत्याशी, जानें टिकट कटने पर क्या बोली MLA शकुंतला?
Inspirational Hindi Story: मानव और प्राणी मात्र की सेवा धर्म ही असली भक्ति है, पढ़िए एक प्रेरक कहानी
CG News: सोमारी के गुम होने पर मालिक ने लगवाए पर्चे, लिखा- मिलते ही करें कॉल या वॉट्सऐप
ToneOp Eats: भोपाल, इंदौर और बैंगलोर का बेस्ट हेल्थ किचन के साथ शुरू करें अपनी हेल्थ जर्नी!
Chhattisgarh Election 2023, Kasdol Assembly Seat, Congress Candidate Sandeep Sahu, MLA Shakuntala Sahu, Chhattisgarh Politics