/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/cg-elections-2023-24.jpg)
CG Election 2023 Result Live Update: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की 90 सीटों पर वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से जारी है, भाजपा और कांग्रेस के बीच काटें की टक्कर चाल रही है। कांग्रेस के तीन दिग्गज नेता चरण दास महंत रवींद्र चौबे और कवासी लखमा पीछे चल रहे है।
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं। वोटों की गिनती के बाद बिलासपुर में बीजेपी के अमर अग्रवाल को जीत मिली है। उन्होंने काँग्रेस के शैलेश पांडे को 28959 वोटों से शिकस्त दी।
आज 1181 प्रत्याशी की किस्मत का फैसला हो जाएगा। बता दें, सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी। सबसे पहले मनेंद्रगढ़ और भिलाई के नतीजे आएंगे। 12-12 राउंड में मतगणना मस्तूरी होगी जशपुर में सबसे आखिरी में आएंगे नतीजे दोनों जगहों पर 24-24 राउंड में गिनती होगी बिल्हा में 23 राउंड में मतगणना होगी।
काउंटिंग लाइव अपडेट
कोरबा–पाली–तानाखार के गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी तुलेश्वर सिंह मरकाम ने 114 वोटों से चुनाव जीता, कांग्रेस रही दूसरे स्थान पर, तो वहीं भाजपा के रामदयाल उइके के फिर से तीसरे नंबर पर पहुंचे।
बिलासपुर जिले के बिल्हा विधानसभा में बीजेपी प्रत्याशी धरमलाल कौशिक ने जीत दर्ज की है।
सारंगढ़ बिलाईगढ़ - बिलाईगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी कविता प्राण लहरें 16वें राउंड में 14898 वोटों से आगे
रायगढ़ विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी ओ पी चौधरी ने 64400 से अधिक वोटों से विजय हासिल किया
रायगढ़ जिला कि 4 विधान सभा सीटों मे 3 पर कांग्रेस तो एक विधानसभा से भाजपा ने जीत दर्ज की
रायगढ़ विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी ओ पी चौधरी ने 64443 वोटों से जीत दर्ज की
खरसिया विधान सभा से कांग्रेस प्रत्याशी उमेश पटेल ने 21656 वोटों से जीत दर्ज की
लैलूंगा विधान सभा से कांग्रेस प्रत्याशी विद्यावती सिदार ने 4176 वोटों से जीत दर्ज की
धर्मजयगढ़ विधान सभा से कांग्रेस प्रत्याशी लालजीत राठिया ने 9637 वोटों से जीत दर्ज की
----------------------------
गौरेला पेण्ड्रा मरवाही
मरवाही विधानसभा में 15वें राउंड में भाजपा के प्रणव मरपच्ची, कांग्रेस डॉ के के ध्रुव, जेसीसीजे के गुलाब राज,
कांग्रेस 29653
भाजपा 41943
जेसीसीजे 27384
भाजपा प्रत्याशी प्रणव मरपच्ची 12290 वोटों से आगे।
---------------------------
गौरेला पेण्ड्रा मरवाही
मरवाही विधानसभा में 14वें राउंड में भाजपा के प्रणव मरपच्ची भाजपा प्रत्याशी प्रणव मरपच्ची 9807 वोटों से आगे।
कांग्रेस 28333
भाजपा 38140
जेसीसीजे 26094
---------------
जांजगीर चाम्पा जिला
अकलतरा विधानसभा के कांग्रेसी कार्यकर्त्ताओ में ख़ुशी की लहर। 15 वे राउंड के बाद राघवेन्द्र सिंह को 70 हजार 33 वोट मिले। बीजेपी के सौरभ सिंह को 50 हजार 957 वोट मिले। कांग्रेस के राघवेंद्र सिंह 19 हजार वोट से आगे।
-----------------
मुंगेली जिले--मुंगेली विधानसभा से भाजपा प्रत्यासी पुन्नूलाल मोहले 17वें राउंड में 12941 वोटों से आगे।
-------------------------
जांजगीर चांपा जिला
जांजगीर चांपा विधनसभा 12वां राउंड
बीजेपी, नारायण चंदेल - 53244
कांग्रेस, व्यास कश्यप- 52834
बीजेपी 410 वोट से आगे
--------------------------
रायगढ़ जिला
लैलूंगा विधान सभा की गिनती हुई पूरी कांग्रेस प्रत्याशी विद्यावती पटेल लगभग 4000 मतो से हुए विजयी, हालंकि अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
------------------
रायगढ़ जिला रायगढ़ विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी ओ पी चौधरी राउंड मे 49049 वोटों से आगे।
------------------
सारंगढ़ बिलाईगढ़ - बिलाईगढ़ में 12वें राउंड में आगे चल रहे बीएसपी उम्मीदवार श्याम टंडन 13वें राउंड में हुए पीछे। श्याम टंडन 1201 वोटों से हुए पीछे। कांग्रेस प्रत्याशी कविता प्राण लहरें 1201 मत से हुए आगे।
----------------
12वां राउंड
सक्ती से कांग्रेस के डॉ चरण दास महंत 9439 वोट से आगे।
चंद्रपुर से कांग्रेस के रामकुमार यादव 17219 वोट से आगे।
जैजैपुर से कांग्रेस के बालेश्वर साहू 11493 वोट से आगे।
---------------------
मुंगेली जिले --लोरमी विधानसभा से भाजपा प्रत्यासी अरुण साव 45,891 मतों से कांग्रेस के थानेश्वर साहू से जीते ।
----------------------
सारंगढ़ बिलाईगढ़ - बिलाईगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी कविता प्राण लहरें 14वां राउंड में 5370 वोटों से आगे।
--------------------
मुंगेली जिले--मुंगेली विधानसभा से भाजपा प्रत्यासी पुन्नूलाल मोहले सत्रहवें राउंड में 11734 से अधिक मतों से कांग्रेस प्रत्यासी संजीत बनर्जी को हराकर जीते।
------------------
सारंगढ़ बिलाईगढ़ - सारंगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी उत्तरी जांगड़े 18वां राउंड में 29695 मतों से जीती।
-------------------
कोरबा– कोरबा के बीजेपी प्रत्याशी लखनलाल देवांगन 16वें राउंड में लगभग 24 हजार मतों से आगे, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल की हार तय।
--------------------
गौरेला पेण्ड्रा मरवाही - मरवाही विधानसभा में 17वें राउंड में भाजपा के प्रणव मरपच्ची, कांग्रेस डॉ के के ध्रुव, जेसीसीजे के गुलाब राज,
कांग्रेस 36102
भाजपा 48853
जेसीसीजे 37548
भाजपा प्रत्याशी प्रणव मरपच्ची 11305वोटों से आगे।
---------------------
बिलासपुर
बिलासपुर विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी अमर अग्रवाल ने 28906 वोटों के अंतर से जीते।
मस्तूरी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी दिलीप लहरिया 20982 वोटों के अंतर से जीते।
कोटा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव करीब 10 हजार वोटों के अंतर से जीते।
बेलतरा विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी सुशांत शुक्ला करीब 15000 वोटों के अंतर से जीते
----------------------
कोरबा–कटघोरा विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी प्रेम चंद पटेल 17234 वोटो से जीते, कांग्रेस के पुरुषोत्तम कंवर की हुई हार।
------------------------
सक्ती से कांग्रेस के डॉ चरण दास महंत 12203 मतों से जीत, कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल।
-----------
जैजैपुर से कांग्रेस के बालेश्वर साहू 26193 वोटों से जीत
-----------------------
कोरबा– रामपुर विधानसभा सीट के बीजेपी प्रत्याशी पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर हारे, कांग्रेस के फूल सिंह कंवर ने 22862 वोटो जीत हासिल की।
-------------------
मरवाही विधानसभा में 18वे राउंड में भाजपा के प्रणव मरपच्ची, कांग्रेस डॉ के के ध्रुव, जेसीसीजे के गुलाब राज,
कांग्रेस 36851
भाजपा 49609
जेसीसीजे 37938
नोटा 3853
भाजपा प्रत्याशी प्रणव मरपच्ची 11671वोटों से आगे।
--------------------------
सारंगढ़ बिलाईगढ़ - बिलाईगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी कविता प्राण लहरें 15वां राउंड में 10864 वोटों से आगे।
---------------------
रायगढ़ जिला रायगढ़ विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी ओ पी चौधरी 18 वें राउंड मे 54000 वोटों से आगे।
----------------------------
चंद्रपुर से कांग्रेस के रामकुमार यादव 26000 वोटों से जीत की।
-----------------
जांजगीर चांपा जिला
जांजगीर चांपा विधनसभा 14 वां राउंड
बीजेपी, नारायण चंदेल - 59340
कांग्रेस, व्यास कश्यप- 64059
कांग्रेस 4719 वोट से आगे
--------------
जांजगीर चांपा जिला
अकलतरा विधनसभा 17वां राउंड यानी अंतिम राउंड
कांग्रेस प्रत्याशी राघवेन्द्र कुमार को 79377 वोट मिले, बीजेपी प्रत्याशी सौरभ सिंह को 56824 वोट मिले। कांग्रेस प्रत्याशी राघवेंद्र सिंह ने 22553 वोट से जीत हासिल किया है।
------------------
अकलतरा विधानसभा के 13वें राउंड में कांग्रेस के राघवेंद्र सिंह को 60576 वोट मिले, वहीं बीजेपी के सौरभ सिंह को 43774 को वोट मिले। इसी के साथ कांग्रेस प्रत्याशी राघवेंद्र सिंह 16 हजार 802 वोटों से आगे।
-------------
रायगढ़ जिला
लैलूंगा विधान सभा से कांग्रेस प्रत्याशी विद्यावती सिदार 13 राउंड मे 11780 वोटों से आगे।
------------
मुंगेली जिले --लोरमी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी अरुण साव 14वें राउंड में 34,128 वोटों से आगे।
---------------------
सारंगढ़ बिलाईगढ़ - बिलाईगढ़ से बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी श्याम टंडन 11वां राउंड में 5235 वोटों से आगे।
------------------
कोटा विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव ने दकरीब 10 हजार वोट से जीत दर्ज की।
-------------------
जांजगीर चांपा विधानसभा के 10वें राउंड में बीजेपी के नारायण चंदेल को 45326 वोट मिले और कांग्रेस के व्यास कश्यप को 43599 वोट मिले।
बीजेपी प्रत्याशी नारायण चंदेल 1727 वोट से आगे।
---------------------
मरवाही विधानसभा में 12वें राउंड
भाजपा के प्रणव मरपच्ची, कांग्रेस डॉ के के ध्रुव, जेसीसीजे के गुलाब राज,
कांग्रेस 25983
भाजपा 33935
जेसीसीजे 24426
भाजपा प्रत्याशी प्रणव मरपच्ची 7952 वोटों से आगे।।
----------------
मुंगेली जिले--मुंगेली विधानसभा से भाजपा प्रत्यासी पुन्नूलाल मोहले 15वें राउंड में 12,129 वोटों से आगे।
------------------
सारंगढ़ बिलाईगढ़ - सारंगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी उत्तरी जांगड़े 14वां राउंड में 26883 वोटों से आगे।
------------
खरसिया विधान सभा की गिनती हुई पूरी कांग्रेस प्रत्याशी उमेश पटेल लगभग 22160 वोटों से हुए विजयी, हालंकि अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
-----------
जांजगीर चांपा जिला
जांजगीर चांपा विधनसभा 11 राउंड
बीजेपी, नारायण चंदेल 49689
कांग्रेस, व्यास कश्यप 48148
बीजेपी 1541 वोट से आगे।
--------------------
मुंगेली जिले --लोरमी विधानसभा से भाजपा प्रत्यासी अरुण साव 15वें राउंड में 38,483 वोटों से आगे।
----------------
मरवाही विधानसभा में तेरहवें राउंड में भाजपा के प्रणव मरपच्ची, कांग्रेस डॉ के के ध्रुव, जेसीसीजे के गुलाब राज,
कांग्रेस 28062
भाजपा 37787
जेसीसीजे 25898
भाजपा प्रत्याशी प्रणव मरपच्ची 9725 वोटों से आगे।
-----------------
10वें राउंड
सक्ती से कांग्रेस के डॉ चरण दास महंत 9511 वोट से आगे।
चंद्रपुर से कांग्रेस के रामकुमार यादव 10677 वोट से आगे।
जैजैपुर से कांग्रेस के बालेश्वर साहू 9648 वोट से आगे।
--------------------
कोरबा– कोरबा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी जयसिंह अग्रवाल लगभग 19000 वोट से पीछे।
----------------
सारंगढ़ बिलाईगढ़ - सारंगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी उत्तरी जांगड़े 15वां राउंड में 28405 वोटों से आगे
सारंगढ़ बिलाईगढ़ - बिलाईगढ़ से बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी श्याम टंडन 12वां राउंड में 2681 वोटों से आगे।
जांजगीर चांपा विधानसभा का 8वां राउंड
बीजेपी के नारायण चंदेल को 38456 वोट मिले, वहीं कांग्रेस के व्यास कश्यप को 32948 वोट मिले।
बीजेपी प्रत्याशी नारायण चंदेल 5 हजार 508 वोटों से आगे चल रहे हैं।
-------------
मुंगेली जिले--मुंगेली विधानसभा से भाजपा प्रत्यासी पुन्नूलाल मोहले 13वें राउंड में 9642 वोटों से आगे।
-------------
जांजगीर चांपा विधानसभा के 9वें राउंड
भाजपा के नारायण चंदेल को 41906 वोट मिले, कांग्रेस के व्यास कश्यप को 37751 वोट मिले।
भाजपा प्रत्याशी नारायण चंदेल 4 हजार 155 वोटों से आगे चल रहे हैं।
--------------
रायगढ़ जिला - धर्मजयगढ़ विधान सभा की गिनती हुई पूरी कांग्रेस प्रत्याशी लालजीत राठिया 9483 वोटों से हुए विजयी, हालंकि अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
-------------
सक्ती से कांग्रेस के डॉ चरण दास महंत 7153 वोट से आगे
चंद्रपुर से कांग्रेस के रामकुमार यादव 14188 वोट से आगे
जैजैपुर से कांग्रेस के बालेश्वर साहू 8457 वोट से आगे
-------------------------
अकलतरा विधानसभा का 12वां राउंड
कांग्रेस के राघवेंद्र सिंह को 56134 वोट मिले, भाजपा के सौरभ सिंह को 39965 वोट मिले।
कांग्रेस प्रत्याशी राघवेंद्र सिंह 16 हजार 169 वोटों से आगे।
-------------------
रायगढ़ जिला रायगढ़ विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी ओ पी चौधरी 12वें राउंड मे 45000 वोटों से आगे।
-------------------
मुंगेली जिले--मुंगेली विधानसभा से भाजपा प्रत्यासी पुन्नूलाल मोहले 14वें राउंड में 11,321 वोटों से आगे।
------------------
रायगढ़ जिला
लैलूंगा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी विद्यावती सिदार 13 वे राउंड मे 12000 वोटों से आगे।
------------------------
सारंगढ़ बिलाईगढ़ - सारंगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी उत्तरी जांगड़े 13वां राउंड में 26095 वोटों से आगे।
बिलाईगढ़ विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी उम्मीदवार श्याम टंडन 10 वे राउंड में 5863 वोटों से आगे।
बिलासपुर विधानसभा से 14वें चरण मे बीजेपी प्रत्याशी अमर अग्रवाल 25363 वोट से आगे।
मस्तूरी विधानसभा से 19 वें राउंड मे कांग्रेस प्रत्याशी दिलीप लहरिया 10848 वोट से आगे।
तखतपुर विधानसभा से 13 वें राउंड मे बीजेपी प्रत्याशी धरमजीत सिंह 14555 वोट से आगे।
बिल्हा विधानसभा से 9 वें राउंड मे बीजेपी प्रत्याशी धरमलाल कौशिक 2800 वोट से आगे।
कोटा विधानसभा से 14 वें राउंड मे कांग्रेस प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव 3107 वोट से आगे।
बेलतरा विधानसभा से 14 वें राउंड मे बीजेपी प्रत्याशी सुशांत शुक्ला 8593 वोट से आगे।
-----------------
खरसिया विधान सभा से कांग्रेस प्रत्याशी उमेश पटेल 16 राउंड में 15875 वोटों से आगे।
------------------
कोटा विधानसभा से 15 वें राउंड मे कांग्रेस प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव 6015 वोट से आगे।
सारंगढ़ बिलाईगढ़ - 5वे राउंड में आगे चल रहे भाजपा उम्मीदवार डॉ दिनेश लाल जांगडे छठवां राउंड में हुए पीछे, बहुजन समाज पार्टी से श्याम टंडन 1531 मतों से आगे।
-----------------
बिलासपुर - तखतपुर विधानसभा से 8 वें राउंड मे बीजेपी प्रत्याशी धरमजीत सिंह 5358 वोटों से आगे
--------------------
बिलासपुर - तखतपुर विधानसभा से 8 वें राउंड मे बीजेपी प्रत्याशी धरमजीत सिंह 5358 वोटों से आगे
-----------------------
रायगढ़ की धर्मजयगढ़ विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी लालजीत राठिया पीछे चल रहे थे, 14 वे राउंड मे 1733 मतों से आगे हो गए।
--------------------
मुंगेली जिले---मुंगेली विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी पुन्नूलाल मोहले दसवें राउंड में 4916 मतों से आगे।
-------------------
लोरमी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी अरुण साव 8वें राउंड में 21863 मतों से आगे।
------------------
सारंगढ़ बिलाईगढ़ - सारंगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी उत्तरी जांगड़े 8वें राउंड में 17628 मतों से आगे।
--------------------
भाजपा प्रत्याशी प्रणव मरपच्ची 6780 वोटों से आगे।।
--------------------
जांजगीर चांपा जिला
पामगढ़ विधानसभा के 5 वे राउंड में कांग्रेस को 20782, भाजपा को 15221 और बसपा को 11204 वोट।
पामगढ़ विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी शेषराज हरवंश 5561 वोट से आगे ,भाजपा से संतोष लहरे दूसरे नंबर पर तो वही तीसरे नंबर पर बसपा से इंदु बंजारे हैं।
--------------------
सारंगढ़ बिलाईगढ़ - बिलाईगढ़ से बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी श्याम टंडन सातवें राउंड में 2610 मतों से आगे, कांग्रेस प्रत्यासी कविता प्राण लहरे दूसरे नंबर पर। 5 वे राउंड तक आगे चल रहे भाजपा प्रत्यासी दिनेश लाल जांगडे पहुंचे तीसरे नंबर में।
______
मुंगेली जिले--मुंगेली विधानसभा से भाजपा प्रत्यासी पुन्नूलाल मोहले 11वें राउंड में 6556 मतों से आगे।
---------------
लोरमी विधानसभा से भाजपा प्रत्यासी अरुण साव 9वें राउंड में 23222 मतों से आगे।
सारंगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी उत्तरी जांगड़े सातवे राउंड में 18985 मतों से आगे।
बिलासपुर- कोटा विधानसभा में 11वे राउंड मे कांग्रेस के अटल श्रीवास्तव 4200 वोट से हुए आगे वहीं बीजेपी प्रत्याशी प्रबल प्रताप सिंह जूदेव हुए पीछे।
गौरेला पेण्ड्रा मरवाही - मरवाही विधानसभा में भाजपा के प्रणव मरपच्ची 4592 वोटों से आगे।
मुंगेली जिले--मुंगेली विधानसभा से भाजपा प्रत्यासी पुन्नूलाल मोहले नौवें राउंड में 5200 मतों से आगे।
अकलतरा विधानसभा के सातवे राउंड में कांग्रेस को 34512 और भाजपा को 24211 वोट।
अकलतरा के कांग्रेस प्रत्याशी राघवेंद्र प्रताप सिंह 10301 वोट से आगे, भाजपा से सौरभ सिंह पीछे।
खरसिया विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी उमेश पटेल 10 राउंड मे 8934 मतो से आगे।
बिलासपुर - बिल्हा विधानसभा से 6 वें राउंड मे बीजेपी प्रत्याशी धरमलाल कौशिक 2561 वोटों से आगे।
मुंगेली जिले --लोरमी विधानसभा से भाजपा प्रत्यासी अरुण साव सातवें राउंड में 16371 मतों से आगे।
चंद्रपुर में कांग्रेस का बढ़त 11000 वोटों से आगे।
जांजगीर चांपा विधानसभा के 5 वे राउंड में भाजपा को 23941 और कांग्रेस को 21729 वोट।
भाजपा के प्रत्याशी नारायण चंदेल 2212 वोट से आगे,कांग्रेस प्रत्याशी व्यास कश्यप पीछे।
बिलासपुर - बेलतरा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी विजय केशरवानी 9 वें राउंड मे 3337वोटों से आगे।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें