रायपुर। CG Election 2023: छत्तीसगढ़ में चुनाव की तारीख नजदीक आते मुद्दों की बौछार होने लगी है। एक तरफ BJP जनता से जुड़ी योजनाओं में भ्रष्टाचार का आरोप लगा रही, तो दूसरी ओर कांग्रेस जमकर पलटवार भी कर रही।
छत्तीसगढ़ की सियासत में अजीब सी मिठास घुल गई है, अब हमले भी जैसे चासनी में लपेट कर किए जा रहे हैं। देखिए ना चुनाव से ठीक पहले रबड़ी और रेवड़ी पर सियासत कड़वी होती नजर आ रही है।
कांग्रेस जहां बीजेपी पर रबड़ी बांटने का आरोप लगा रही है, तो बीजेपी रेवड़ी बांटने का आरोप कांग्रेस पर आरोप लगा रही। अब पार्टियों की नजर में रबड़ी और रेवड़ी की परिभाषा भी समझ लेते हैं।
कांग्रेस की नजर में ‘रबड़ी’
कांग्रेस सार्वजनिक उपक्रम को निजी हाथों में बेचना, उद्योगपतियों को सीधे लाभ पहुंचाना, बड़े उद्योगपतियों का कर्ज माफ और अडानी-अंबानी से केंद्र सरकार के संबंध को रबड़ी बता रही है।
बीजेपी की नजर में ‘रेवड़ी’
इधर, बीजेपी कांग्रेस की सिंचाई पंपों को मुफ्त बिजली, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, युवाओं को बेरोजगारी भत्ता, बिजली बिल हाफ योजना, किसानों की कर्ज माफी और भूमिहीन ग्रामीणों को लाभ देना रेवड़ी बता रही है।
कांग्रेस का बीजेपी पर हमला
कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत बीजेपी पर सीधे हमला बोला है। उन्होने कहा कि छत्तीसगढ़ में चुनावी माहौल है और फिर एक बार जुमलों का दौर शुरू हो गया है। ये चुनाव रेवड़ी और रबड़ी के बीच में खड़ा हो गया है।
वही बीजेपी के पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा रबड़ी और रेवड़ी दोनों बांटने से काम नहीं चलेगा।
रबड़ी और रेवड़ी की सियासत तेज
सियासत में यह पहली दफा नहीं है कि रेवड़ी और रबड़ी को लेकर चर्चा हो रही हो। इससे पहले भी इस तरह की बयानबाजी चुनावों में देखने को मिलती रही है।
हालांकि चुनाव से पहले रबड़ी और रेवड़ी की सियासत ने जोर पकड़ लिया है। अब देखना होगी जनता को किसकी मिठास पसंद आती है।
ये भी पढ़ें:
MP Weather Update: एमपी में बदलता मौसम, होने लगा सर्दी का अहसास, जल्द शुरू होगी कड़ाके की ठंड
Detox Drinks For Acidity: एसिडिटी की समस्या से ना हो परेशान, ये 3 ड्रिंक्स दिलाएंगे राहत
Air Travel Rules: एयरपोर्ट पर भूलकर भी न बोले ये शब्द, खानी पड़ सकती है जेल की हवा
Chhattisgarh Election 2023, Rabri VS Rewari, Congress, BJP, Chhattisgarh Politics, छत्तीसगढ़ चुनाव 2023, रबड़ी VS रेवड़ी, कांग्रेस, बीजेपी, छत्तीसगढ़ राजनीति