Advertisment

CG Election 2023: CM अरविंद केजरीवाल की गारंटी घर-घर पहुंचाने की तैयारी, "आप" ने बनाई ग्राम समितियां

CG Election 2023: CM अरविंद केजरीवाल की गारंटी घर-घर पहुंचाने की तैयारी, छत्तीसगढ़ में "आप" ने बनाई ग्राम समितियां

author-image
Preeti Dwivedi
CG Election 2023: CM अरविंद केजरीवाल की गारंटी घर-घर पहुंचाने की तैयारी,

रायपुर। CG Election 2023: विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं पार्टियों ने एड़ी चोटी का जोर लगाना शुरू कर दिया है। बीते दिनों छत्तीसगढ़ में चुनावी शंखनाद करने पहुंचे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल 10 गारंटियां दे गए थे। जिसके बाद अब कार्यकर्ताओं ने इसे घर-घर तक पहुंचाने के लिए कमर कस ली है।

Advertisment

अरविंद के गारंटी घर-घर पहुंचाने की तैयारी

आपको बता दें विधानसभा चुनाव (CG Election 2023) के पहले पार्टियां जनता को लुभाने के लिए नई-नई सुविधाएं देने का ऐलान कर रही है। केजरीवाल दिल्ली की तरह ही छत्तीसगढ़ में अभी तक के सभी बिजली बिल माफ करने का और 300 यूनिट तक बिजली बिल माफ करने का ऐलान कर गए हैं। जिसे अब घर-घर तक पहुंचाने के लिए पार्टियों ने वार्डों और ग्रामों में समितियां बनाई है। इसके लिए 46 विधानसभा में 100 प्रतिशत ग्राम समितियां बनाई हैं। जिसमें 17 हजार 5 सौ 41 वार्ड और ग्राम शामिल हैं।

इतनी समितियां शामिल

आपको बता दें पार्टी द्वारा 46 विधानसभा में 100 प्रतिशत ग्राम समितियां बनाई गई हैं। 13 विधानसभा में 90 फीसदी से अधिक समितियां बनी। अब आप के कार्यकर्ता ग्राम समितियों के माध्यम से प्रचार करेंगी। आप के मुख्य प्रवक्ता सूरज उपाध्याय ने पीसी कर मीडिया को जानकारी देकर बताया कि इन समितियों के गठन का उद्देश्य अरविंद केजरीवाल की गारंटी को घर- घर पहुंचाना है।

CG Election 2023, CG News, AAP, CM Arvind Kejriwal, AAP Gram Samitiyan, hindi news

Advertisment
hindi news CG news AAP CM Arvind kejriwal cg election 2023 AAP Gram Samitiyan
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें