अंबिकापुर से रोशन सोनी की रिपोर्ट। छत्तीसगढ़ की हाईप्रोफाइल सीट अंबिकापुर पर लंबे इंतजार के बाद आखिरकार बीजेपी ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है।
कांग्रेस के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के सामने बीजेपी ने राजेश अग्रवाल को उतारा है। लेकिन सवाल है कि क्या बीजेपी का योद्धा कांग्रेस के महारथी को टक्कर दे पाएगा?
कौन हैं राजेश अग्रवाल
दरअसल राजेश अग्रवाल पूर्व में नगर पंचायत अध्यक्ष लखनपुर रहेंं हैैऔर वर्तमान में भाजपा जिला कार्यसमिति सरगुजा सदस्य भी हैं।
अब उनका मुकाबला डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव (कांग्रेस प्रत्याशी) से होगा। पिछले 2018 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से टीएस सिंहदेव ने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा प्रत्याशी अनुराग सिंहदेव को 39 हजार 624 मतों के अंतर से हराया था।
ये है भाजपा के लिए चुनौती
जिसमें टीएस सिंहदेव को कुल 1 लाख 434 और अनुराग सिंहदेव को 60 हजार 815 मत हासिल हुए थे। इस बार भाजपा के लिए सबसे बड़ी चुनौती लगभग 40 हजार वोट की खाई को पाटने को लेकर होगी।
वहीं भाजपा प्रत्याशी चुनाव को लेकर पूरी तरीके से अस्वस्थ है कि उनके सामने कोई चुनौती नहीं है। केंद्र और पूर्व में राज्य सरकार द्वारा किए गए विकास को लेकर लोगों के बीच जाएंगे और इस बार भाजपा का परचम लहराएंगे।
अगर टीएस सिंहदेव की बात की जाए तो उनके समक्ष भी 40 हजार वोट बरकरार रखने की चुनौती होगी। अब दावेदारों के बीच नामांकन जमा करने से लेकर मतदान तक केवल 23 दिन ही शेष बचे हैं।
भाजपा के लिए समय का अभाव
भाजपा प्रत्याशी को मतदाताओं से संपर्क के लिए समय कम मिलना भी चुनौती बनी हुई है। हालांकि राजेश अग्रवाल पिछले करीब डेढ़ दो माह से ही चुनावी प्रचार में जुट गए थे।
2018 में कई दावेरादों की जमानत जब्त
2018 के विधानसभा चुनाव में अंबिकापुर सीट से कुल 23 दावेदार चुनावी मैदान में थे। जिसमें कई दावेरादों की जमानत जब्त हो गई थी।
वोटों के लिहाज से तीसरे स्थान पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के गोपाल प्रसाद गुप्ता 4459 मत और चौथे स्थान पर निर्दलीय प्रत्याशी तरुण भगत 2173 मत, पांचवे स्थान पर निर्दलीय क्रांति कुमार रावत 2103 मत के साथ थे।
वहीं नोटा दबारकर 609 मतदाताओं ने सभी प्रत्याशियों को नाकार दिय था। लेकिन पिछले कई चुनाव के आंकड़े को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि सिंह देव की राह आसान है, लेकिन उन्हे काफी महनत करनी पढ़ेगी।
ये भी पढ़ें:
MP Weather Update: एमपी में बदलता मौसम, होने लगा सर्दी का अहसास, जल्द शुरू होगी कड़ाके की ठंड
Detox Drinks For Acidity: एसिडिटी की समस्या से ना हो परेशान, ये 3 ड्रिंक्स दिलाएंगे राहत
Air Travel Rules: एयरपोर्ट पर भूलकर भी न बोले ये शब्द, खानी पड़ सकती है जेल की हवा
Chhattisgarh Election 2023, Ambikapur Assembly Seat, TS Singhdev, Chhattisgarh Politics, BJP, Congress