CG Election 2023: पाटन। छत्तीसगढ़ में 2018 के विधानसभा चुनाव में पाटन विधानसभा सीट (क्र.62) से कांग्रेस के भूपेश बघेल 84352 मत पाकर जीते। उन्होंने अपने निकटवर्ती प्रतिद्वंदी बीजेपी के मोतीलाल साहू को हराया, जिन्हें 56875 मत मिले। जीत-हार में वोट का अंतर 27,477 रहा। कुल 09 प्रत्याशी मैदान में थे।
कुल 1,62,802 मतदाताओं ने (83.26%) मतदान किया। इसमें से 81584 पुरुष मतदाताओं ने और 80287 महिला मतदाताओं ने मतदान किया। अब 2023 के विधानसभा चुनाव में 195539 वोटर अपना नेता चुनेंगे। इन मतदाताओं में पुरुष मतदाता-97982 और महिला मतदाता-97543 व थर्ड जेंडर मतदाता-14 हैं।
पाटन विधानसभा चुनाव 2018 के परिणाम
1. भूपेश बघेल- 84352
2. मोतीलाल साहू- 56875
3 .शकुंतला साहू- 13201
4. हैदर भाटी- 1450
5. दिनेश कुमार कुर्रे- 788
6. राम प्रसाद कोसले नेताजी- 621
7. दुर्गा झा- 495
8. टिकेन्द्र वर्मा- 492
9. डॉ हरिश्चंद्र साहू- 456
ये भी पढ़ें:
भरतपुर – सोनहत विधानसभा का लेखाजोखा और चुनाव परिणाम 2018
पाटन विधानसभा पर रहेगी सबकी नजर, चाचा-भतीजा में देखने को मिलेगी टक्कर
सीजी में कांग्रेस की अलोचना पर पवन खेड़ा केजरीवाल पर किया पलटवार
अरविंद केजरीवाल ने दीं 10 गारंटी, 300 यूनिट बिजली फ्री, इन लोगों का बिल होगा माफ
CG Election 2023, Patan Assembly Election, Chattisgarh Patan Vidhansabha 2018, patan Vidhansabha 2018, Patan 2018 Election Result, Patan Assembly Election 2023, सीजी चुनाव 2023, पाटन विधानसभा चुनाव, छत्तीसगढ़ पाटन विधानसभा, पाटन विधानसभा, पाटन विधानसभा चुनाव 2023