Advertisment

CG Election 2023 Live Update: तहसीलदार के समझाइश के बाद 4 घंटे बाद पंडरिया के झिरिया खुर्द में वोटिंग शुरू, मतदान शुरू, यहां जानें अपडेट

CG Election 2023 Live Update: बची 10 विधानसभा सीटों के लिए 8 बजे से वोटिंग शुरू, पढ़ें पल-पल की अपडेट

author-image
Preeti Dwivedi
CG Election Phase 1 Update: पहले चरण का मतदान शुरू, इन दिग्गजों ने किए सबसे पहले मतदान

रायपुर। CG Election 2023 Live Update: आज सीजी में सभी चुनाव के हवन में अपने मतों की आहूति दे रहे हैं। यहां पहले चरण की 20 सीटों में से पहले सुबह 7 बजे से मतदान से 10 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है। तो वहीं 8 बजे से बची सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है।

Advertisment

पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने वोटिंग के पहले की पूजा

राजनादगांव से बीजेपी प्रत्याशी पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह घर में पूजा अर्चना की। इसके बाद पुराना बस स्टैंड के काली मंदिर जाकर दर्शन करेंगे। इसके बाद राजनादगांव मतदान केंद्रों में जाकर मतदाताओ से मुलाकात करेंगे। इसके बाद दीपहर 2.45 बजे कवर्धा के लिए रवाना होंगे। जहां वे अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

5304 मतदान केंद्र

अपको बता दें पहले चरण के मतदान के लिए 5304 मतदान केंद्र बनाए गए।

यहां के 20 सीटों के लिए 40 लाख 78 हजार 681 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

जिसमें पहले चरण में 19 लाख 93 हजार 937 पुरुष तो 20 लाख 84 हजार 675 महिलाएं और 69 तृतीय लिंग मतदाता मतदान करेंगे।

Advertisment

60 हजार जवान तैनात

बस्तर संभाग में हर बार की तरह इस बार भी चुनाव किसी चुनौती से भरा नहीं होगा। नक्सल बाहुल्य इलाका होने के कारण यहां सुरक्षाबलों के लगभग 60 हजार जवान तैनात किए गए हैं।

20 सीटों पर कई दिग्गज मैदान में

इन 20 सीटों पर 223 चेहरे मैदान में हैं। लेकिन सभी की नजर उन खास चेहरों पर होगी। जिनके साथ पार्टी का भविष्य भी दांव पर लगा है। इन इलाकों में पिछला चुनाव बीजेपी के लिए कुछ खास नतीजे लेकर नहीं आया था।

ऐसे हो रही वोटिंग

तय समय सारणी के अनुसार कुंडा गांव नक्सली क्षेत्र में 508 मतदान केंद्र बनाया गया है। यहां पर नक्सल प्रभावित सबसे संवेदनशील इलाका है। यहां मोहन मरकान कांग्रेस प्रत्याशी हैं। यहां पर 10 बूथ महिलाओं के लिए विशेष रूप से बनाए गए हैं।

Advertisment

पूर्व सांसद अभिषेक सिंह ने किया मतदान

दूसरे समय के मतदान में बची सीटों पर मतदान शुरू हो गया है कवर्धा में मतदान हुआ शुरु, बूथ क्रमांक 237 पर मतदान करने पूर्व सांसद अभिषेक सिंह पहुंचे हैं , कवर्धा से पूर्व सांसद अभिषेक सिंह ने मतदान किया है। साथ ही ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की है। खैरागढ़ में कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा ने पति और बेटी के साथ गृह ग्राम देवारीभाट में मतदान किया।

85  वर्षीय महिला ने किया मतदान

राजनांदगांव में मतदान केंद्रों में मतदाता के पहुचने का सिलसिला शुरू हो गया है, यहाँ 85   वर्षीय महिला ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है.

कवर्धा में इस बूथ पर मशीन खराब

कवर्धा में बोड़ला नगरपंचायत बूथ क्रमांक 68 पर वोटिंग सा पहले ही मशीन खराब हो गई है, जिसके चलते यहाँ पर अभी तक अब तक मतदान शुरू नहीं हुआ हो पाया है. कर्वधा में अभी तक 12 से 15 प्रतिशत मतदान हो गया है। राजनांदगांव विधानसभा में अब तक 6.43% मतदान हुआ।

Advertisment

जगदलपुर में कांग्रेस प्रत्याशी जतिन जायसवाल ने डाला वोट

जगदलपुर में कांग्रेस प्रत्याशी जतिन जायसवाल ने वोट डाला है। उन्होंने जगदलपुर के अनुसूचित जाति प्राथमिक शाला मतदान केंद्र में मतदान किया है। इसके बाद बंसल न्यूज पर उन्होंने जीत का दावा करते हुए कहा कि बस्तर के 12 सीटो पर जीत हासिल करेंगे। उन्होंने कहा कि विकास के मुद्दो पर ही जनता वोट डालेगी।

पंडरिया के झिरिया खुर्द में वोटिंग शुरू

कवर्धा के पंडरिया के झिरिया खुर्द में  4 घंटे की समझाइश के बाद वोटिंग शुरू हो पाई है. आपको बता बता दें तहसीलदार की समझाइश के बाद मतदान शुरू हो पाया है.
गौरतलब है कि सड़क नहीं होने से ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया था।

इन सीटों पर 8 बजे से मतदान

1. पंडरिया
2. कवर्धा
3. खैरागढ़
4. डोंगरगढ़
5. राजनांदगांव
6. डोंगरगांव
7. खुज्जी
8. बस्तर
9. जगदलपुर
10. चित्रकोट

कौन हैं बड़े चेहरे

पंडरिया- नीलकंठ चंद्रवंशी vs भावना बोहरा
कवर्धा- मोहम्मद अकबर Vs विजय शर्मा
खैरागढ़- यशोदा वर्मा vs विक्रांत सिंह
डोंगरगढ़ (SC)- हर्षिता स्वामी बघेल Vs विनोद खांडेकर
डोंगरगांव - दलेश्वर साहू Vs भरत लाल वर्मा
राजनांदगांव- गिरीश देवांगन Vs डॉ. रमन सिंह
खुज्जी- भोला राम साहू Vs गीता घासी साहू
बस्तर (ST)- लखेश्वर बघेल Vs मनिराम कश्यप
जगदलपुर- जितिन जायसवाल Vs किरण सिंह देव
चित्रकोट (ST)- दीपक बैज Vs विनायक गोयल

CG Election 2023 Live, CG Election 2023 Live in hindi, CG Election 2023 update, CG vidhansabha chunav 2023, bansal news

Bansal News cg vidhansabha chunav 2023 CG Election 2023 Live CG Election 2023 Live in hindi CG Election 2023 update
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें