Advertisment

CG Election 2023 Live Update : छत्तीसगढ़ की 70 सीटों पर आज 14 लाख मतदाता करेंगे मतदान,जानिए पुरुष और महिला मतदातों की कुल संख्या

CG Election 2023: छत्तीसगढ़ में आज दूसरे चरण की 70 सीटों पर मतदान शुरू हो चुका है। CM भूपेश सहित 10 मंत्रियों और बीजेपी 4 सांसद भी मैदान में

author-image
Bansal news
CG Election 2023 Live Update: सीजी में दूसरे चरण का मतदान आज, बची हुई 70 सीटों पर वोटिंग शुरू

CG Election 2023: छत्तीसगढ़ में आज दूसरे चरण की 70 सीटों पर मतदान शुरू हो चुका है। भाजपा के 4 सांसद के साथ साथ CM भूपेश बघेल सहित 10 मंत्री चुनावी मैदान में उतरेंगे।

Advertisment

बता दें आज छत्तीसगढ़ में लगभग 14 लाख मतदाता मतदान करेंगे। आइए जानतें हैं दूसरे चरण की 70 सीटों पर कितने महिला और पुरुष मतदाता अपने मतों का दान करेगें। जिसमें 7 लाख 12 हजार 67 पुरूष मतदाता एवं महिला मतदाता 7 लाख 19 हजार 228 तथा तृतीय लिंग 55 मतदाता है।

कितनी है महिला और पुरुष मतदाताओं की संख्या

छत्तीसगढ़ में विधानसभा निर्वाचन-2023 के अंतर्गत दुर्ग जिले के 14 लाख 31 हजार 350 मतदाता अपने जनप्रतिनिधि चुनेंगे। 

विधानसभा क्षेत्र 62 पाटन में मतदाताओं की कुल संख्या 216661 है। जिसमें 107574 पुरूष मतदाता एवं 109086 महिला मतदाता हैं।

Advertisment

विधानसभा क्षेत्र 63 दुर्ग ग्रामीण में मतदाताओं की कुल संख्या 219978 है, जिसमें 109526 पुरूष मतदाता एवं 110447 महिला मतदाता तथा अन्य 5 मतदाता हैं।

विधानसभा क्षेत्र 64 दुर्ग शहर में मतदाताओं की कुल संख्या 227244 है, जिसमें 111426 पुरूष मतदाता एवं 115797 महिला मतदाता तथा अन्य 21 मतदाता हैं।

विधानसभा क्षेत्र 65 भिलाई नगर में मतदाताओं की कुल संख्या 168345 है, जिसमें 84500 पुरूष मतदाता एवं 83842 महिला मतदाता हैं।

Advertisment

विधानसभा क्षेत्र 66 वैशाली नगर में मतदाताओं की कुल संख्या 250471 है, जिसमें 125410 पुरूष मतदाता एवं 125050 महिला मतदाता तथा अन्य 11 मतदाता हैं।

विधानसभा क्षेत्र 67 अहिवारा में मतदाताओं की कुल संख्या 244255 है, जिसमें 120942 पुरूष मतदाता एवं 123301 महिला मतदाता हैं।

विधानसभा क्षेत्र 68 साजा (आंशिक) में मतदाताओं की कुल संख्या 86165 है। 43510 पुरूष मतदाता एवं 42653 महिला मतदाता व अन्य 2 मतदाता हैं।

Advertisment

ये भी पढ़ें:

CG Phase 2 Update: छग में दूसरे चरण का मतदान शुरू, यहां पढ़ें चुनाव से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरे

MP Election 2023 Live Update: मध्यप्रदेश में मतदान का म​हाकुंभ, पल-पल की लाइव अपडेट, केवल बंसल न्यूज पर

CG Election 2023 Live Update: दूसरे चरण का मतदान शुरू, यहां पढ़ें हर पल की अपडेट

UGC Draft: यूजीसी ने नया खाका किया तैयार, अब यूजी छात्रों को मिलेगा एक साल पीजी की पढ़ाई करने का मौका

CG Elections 2023: छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान शुरू, 70 सीटों पर 958 उम्मीदवार मैदान में

CG Election 2023, chattisgarh vidhansabha, Chattisgarh Vidhan Sabha Chunav, Chattisgarh Assembly Elections

chattisgarh vidhansabha cg election 2023 Chattisgarh Assembly Elections Chattisgarh Vidhan Sabha Chunav Chattisgarh Assembly Elections 2023
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें