CG Election 2023: छत्तीसगढ़ में आज दूसरे चरण का मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो चुकी है। 90 में से बची 70 सीटों पर आज वोटिंग हो रही है। बीते 7 नवंबर को छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान हुआ था।
छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान आज
छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण की 70 सीटों पर वोटिंग आज शुरू हो चुकी है। यहां की 69 सीटों पर सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। तो वहीं बिंद्रानवागढ़ पर सुबह 7 बजे से 3 बजे तक वोटिंग होगी। यहां पर एक करोड़ से ज्यादा मतदाता वोट डालेंगे।
70 सीटों के लिए आज होगा मतदान
सीजी में आज एक करोड़ 63 लाख 14 हजार 479 मतदाता वोट करेंगे। इसके लिए यहां पर कुल 18 हजार 833 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें से
4 हजार 250 शहरी, 14 हजार 556 ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान केंद्र शामिल हैं। अतिरिक्त 27 सहायक मतदान केंद्र भी बनाए गए। इसमें से
9 हजार 424 मतदान केंद्रों ऐसे हैं जहां पर वेबकास्टिंग से नजर रहेगी।
CG Election 2023 Live Update, Second phase of voting in CG today, hindi news, news in hindi, bansal news