Advertisment

CG Election 2023 Live Update: शादी से पहले वोट डालने पहुंचा दुल्‍हा, कहा- सही राजनेता का चुनना जरुरी

छत्तीसगढ़ में आज पहले चरण के लिए 20 सीटों पर मतदान हो रहा है, जिसमें 10 विधानसभा सटों पर दोपहर 3 बजे मतदान प्रक्रिया समाप्‍त हो गई।

author-image
Bansal News
CG Election 2023 Live Update: शादी से पहले वोट डालने पहुंचा दुल्‍हा, कहा- सही राजनेता का चुनना जरुरी

नारायणपुर। CG Election 2023 Live Update: छत्तीसगढ़ में आज विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 20 सीटों पर मतदान हो रहा है, जिसमें 10 विधानसभा सटों पर दोपहर 3 बजे मतदान प्रक्रिया समाप्‍त हो गई।

Advertisment

प्रदेश की इन दस सीटों पर 44.55 प्रतिशत वोटिंग की गई। मतदान के करने के लिए मतदाताओं के काफी उत्साह देखने के लिए मिला है।

मतदान करने पहुंचा दूल्‍हा

नारायणपुर में एक मुस्लिम परिवार दूल्हे के साथ मतदान केंद्र पहुंचा और सभी ने बडे़ उत्साह के साथ मतदान किया।

फैज़ल फारूखी  ने बताया कि वह पहली बार विधानसभा चुनाव में मतदान कर रहा है और अपने पूरी परिवार के साथ लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी सहभागिता निभाई है।

Advertisment

फारूखी  ने कहा कि देश की तरक्की के लिए सही राजनेता को चुनना बेहद जरुरी है। बता दें कि फारूखी शादी से पहले अपने परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे थे।

डोंगरगढ़ में भी शादी से पहले किया मतदान

publive-image

इधर, राजनांदगांव जिले में भी ऐसा ही नजारा सामने आया है, जहां एक शादी का जोड़ा मतदान करने डोंगरगढ़ मतदान केंद्र पहुंचा।

दुल्‍हा सरदार अमृत सिंह ने कहा कि पहले मतदान, फिर विवाह का संदेश देकर अपने मतदान के कर्तव्य पूरा किया है।

Advertisment

बता दें कि सरदार अमृत सिंह शादी से पहले अपने परिवार के साथ पहले चरण के लिए हो रही वोटिंग में मतदान करने के लिए पहुंचे थे।

10 सीटों पर वोटिंग खत्म

प्रदेश में पहले चरण के लिए 20 सीटों पर हो रहे मतदान की प्रक्रिया दोपहर 3 बजे 10 सीट पर समाप्‍त हो गई है। इसमें मोहल्ला-मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, दंतेवाड़ा,बीजापुर और कोंटा शामिल है। वहीं 10 सीटों पर शाम 5 बजे तक मतदान किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: 

CG Election Live Update: पहले चरण का मतदान शुरू, पॉइंट-टू-पॉइंट लाइव अपडेट

Advertisment

छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान शुरू, 223 प्रत्याशियों का भविष्य होगा तय

पहले चरण की 20 में से इन 16 सीटों पर महिलाएं हैं, निर्णायक भूमिका में, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान, क्या दिग्गज दिखा पाएंगे कमाल?

MP Election 2023: ‘विरोधी दलों की हवा-हवाई बातों में नहीं आना’, मुंगावली में बोलीं मायावती

SL vs BAN: इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार हुआ ‘Time Out’, गलत हेलमेट लेकर पहुंचे Angelo Mathews हुए आउट

CG Election 2023 Live Update, CG Election 2023 Live Update in hindi, percentage of voting till now, updates, Bansal News, bansal news, Narayanpur, Rajnandgaon voting

Bansal News Narayanpur updates CG Election 2023 Live Update CG Election 2023 Live Update in hindi percentage of voting till now Rajnandgaon voting
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें