Advertisment

CG Election 2023 Live Update: मतदाताओं का जुनून, दोपहर 1 बजे तक 44.55 प्रतिशत वोटिंग, जानें ताजा अपडेट

CG Election 2023: 20 विधानसभा सीटों पर पहले चरण में सुबह 11 बजे तक 22.97 प्रतिशत वोटिंग हुई है।बंसल न्यूज पर पढ़ें पल-पल की अपडेट

author-image
Preeti Dwivedi
CG Election Phase 1 Update: पहले चरण का मतदान शुरू, पीएम मोदी समेत इन दिग्गजों ने की अपील

CG Election 2023 Live Update: छत्तीसगढ़ की 20 विधानसभा सीटों पर पहले चरण के लिए वोटिंग में 20 विधानसभाओं पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है। तो वहीं नक्सल प्रभावित क्षेत्र की बची 10 विधानसभा के लिए मतदान 8 बजे से शुरू हुआ।  सुबह 9 बजे तक यहां पर 9.93 प्रतिशत वोटिंग हुई है। तो वहीँ सुबह 11 बजे तक 22.97 प्रतिशत वोटिंग हुई है।

Advertisment

छत्तीसगढ़ में पहले चरण के लिए मतदान जारी

शुरूआती 4 घंटे में सबसे ज्‍यादा कांकेर में वोटिंग

कांकेर में 34.64 प्रतिशत हुई वोटिंग

अंतागढ़ में 28.84 प्रतिशत हुआ मतदान

कहां कितने प्रतिशत मतदान

दोपहर 1 बजे तक 44.55 प्रतिशत वोटिंग

अंतागढ़ में 55.65%, बस्तर में 44.14% वोटिंग

भानुप्रतापपुर में 61.83%, बीजापुर में 20.09%

चित्रकोट में 34.16%, दंतेवाड़ा में 41.21 प्रतिशत

डोंगरगांव में 39 प्रतिशत, डोंगरगढ़ में 41.10 प्रतिशत मतदान

जगदलपुर में 45.81, कांकेर में 61.80 प्रतिशत

कवर्धा में 41.67 प्रतिशत, केशकाल में 52.66% वोटिंग

खैरागढ़ में 44.27 प्रतिशत, खुज्जी में 46.67% मतदान

कोंडागांव में 54.04 प्रतिशत, कोंटा में 30.27 प्रतिशत

मोहला मानपुर में 56 प्रतिशत, नारायणपुर में 46 प्रतिशत

राजनांदगांव में 38 प्रतिशत, पंडरिया में 39.44 प्रतिशत

मिजोरम में अब तक 52.73 प्रतिशत वोटिंग

CG-Election-2023-Live-update

सुबह 11 बजे तक 22.97 प्रतिशत वोटिंग

अंतागढ़ में 28.84%

बस्तर में 19.97% वोटिंग

भानुप्रतापपुर में 36.10%

बीजापुर में 9.11%

चित्रकोट में 12.30%

दंतेवाड़ा में 23.15 प्रतिशत

डोंगरगांव में 18.06

डोंगरगढ़ में 21.50 प्रतिशत मतदान

जगदलपुर में 18.36

कांकेर में 34.64 प्रतिशत

कवर्धा में 23.25 प्रतिशत

केशकाल में 27.63 प्रतिशत वोटिंग

खैरागढ़ में 24.73 प्रतिशत

खुज्जी में 26.98 प्रतिशत मतदान

कोंडागांव में 32.50 प्रतिशत

कोंटा में 12.39 प्रतिशत

मोहला मानपुर में 33 प्रतिशत

नारायणपुर में 21.60 प्रतिशत

राजनांदगांव में 14 प्रतिशत

पंडरिया में 21 प्रतिशत

सुबह 9 बजे तक 9.93 प्रतिशत वोटिंग

अंतागढ़ में 17.44%, बस्तर में 5.55% वोटिंग

भानुप्रतापपुर में 16.90%, बीजापुर में 4.50%

चित्रकोट में 2.50%, दंतेवाड़ा में 10.18 प्रतिशत

डोंगरगांव में 12.40, डोंगरगढ़ में 9 प्रतिशत मतदान

जगदलपुर में 6.41, कांकेर में 15.09 प्रतिशत

कवर्धा में 13 प्रतिशत, केशकाल में 12.84 प्रतिशत वोटिंग

खैरागढ़ में 6 प्रतिशत, खुज्जी में 7 प्रतिशत मतदान

कोंडागांव में 14 प्रतिशत, कोंटा में 4.21 प्रतिशत

मोहला मानपुर में 9 प्रतिशत, नारायणपुर में 11 प्रतिशत

राजनांदगांव में 5 प्रतिशत, पंडरिया में 12 प्रतिशत

कर्वधा में अभी तक 12 से 15 प्रतिशत मतदान हो गया है।

राजनांदगांव विधानसभा में अब तक 6.43% मतदान हुआ।

कांकेर जिले सुबह 7 बजे से शुरू हुई वोटिंग में 9 बजे तक जिले में 16 प्रतिशत मतदान हो चुका है।

CG Election 2023 Live Update, CG Election 2023 Live Update in hindi, percentage of voting till now, updates, Bansal News, bansal news

Bansal News updates CG Election 2023 Live Update CG Election 2023 Live Update in hindi percentage of voting till now
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें